(भोपाल)तर्पण करने गए दादा डूबे, पोती लापता
- 07-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 7 सितंबर (आरएनएस)। बैरसिया की ब्रह्म नदी में बुजुर्ग और उनकी पोती बह गए। खजुरिया रामदास गांव में करीब 9 बजे बाबूलाल साहू (70), अपनी पोती चिंको (12) और एक पोते के साथ नदी में तर्पण करने गए थे।इसी दौरान पोती बहने लगी तो बाबूलाल उसे बचाने पानी में कूदे। लेकिन तेज बहाव में फंसकर वे और पोती दोनों बह गए। करीब साढ़े 3 घंटे के बाद घटनास्थल से आधा किमी दूर बुजुर्ग का शव मिला। एसडीआरएफ की टीम बच्ची को तलाश रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...