(भोपाल)तलवार लहराकर दहशत फैलाने वाले बदमाश का निकाला जुलूस
- 17-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 17 जून (आरएनएस)। तलैया थाना पुलिस ने धारदार तलवार लहराने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई उस वीडियो के आधार पर की गई, जो सोमवार देर रात सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में एक युवक इतवारा क्षेत्र में खुलेआम तलवार लहराते नजर आ रहा था।मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी की पहचान कर मंगलवार तड़के उसे केवड़ के बाग इलाके से दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान शोएब कुरैशी पिता सलीम कुरैशी (उम्र 35 वर्ष) निवासी पंचायती मस्जिद के पास, थाना तलैया, भोपाल के रूप में हुई है।पुलिस के अनुसार, आरोपी को तलवार के साथ पकड़ा गया है। उसने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। मंगलवार को पुलिस ने आरोपी का जुलूस निकाला।पुलिस ने मंगलवार को आरोपी का जुलूस बुधवारा इलाके में निकाला। इस दौरान आरोपी सड़कों पर खुद को बदमाशÓ बताते हुए कहता रहा- पुलिस हमारी बाप है, अपराध करना पापा है।Ó आरोपी की यह हरकत लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रही। पुलिस ने बताया कि आरोपी पर पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं और उसका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।इस कार्रवाई को लेकर भोपाल पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश कुमार गोस्वामी, डीसीपी रियाज इकबाल, एडीसीपी शालिनी दीक्षित और एसीपी चंद्रशेखर पांडे के निर्देशन में टीम गठित की गई थी। तलैया थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अवैध हथियार रखने की धाराओं में केस दर्ज किया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...