(भोपाल)तलैया स्थित दुर्गाचौक में माता को लगा छप्पनभोग
- 08-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 8 अक्टूबर (आरएनएस)। तलैया स्थित दुर्गा चौक पर माता दुर्गा उत्सव समिति द्वारा आयोजित झांकी में सोमवार को जग जननी माता दुर्गा को छप्पन भोग अर्पित किए गए। इस विशेष अवसर पर सैकड़ों भक्तगण उपस्थित थे, जिन्होंने माता की आराधना की और भोग का प्रसाद लिया।झांकी में भगवान शंकर जी का भी अभिषेक और श्रृंगार किया गया, जिससे आयोजन की भव्यता और बढ़ गई। भक्तों ने जगत जननी को फल और फूलों की माला अर्पित की, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...