(भोपाल)तालाब में डूबने से युवक की मौत
- 23-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 23 जुलाई (आरएनएस)। भदभदा स्थित बड़े तालाब में डूबने से युवक की मौत हो गई। हादसा मंगलवार शाम का है। करीब दो घंटे बाद उसकी बॉडी को बरामद किया जा सका। युवक दोस्तों के साथ मछली पकडऩे गया था। यहां नहाने का इरादा हुआ और किनारे देखकर पानी में छलांग लगा दी।इसके बाद में वह ऊपर नहीं आया। दोस्तों ने पुलिस को सूचना दी, नगर निगम के गोताखोरों की मदद से करीब पांच घंटे बाद शव को बरामद किया जा सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। हमीदिया अस्पताल में बॉडी का पीएम कराया जा रहा है।थाना प्रभारी निरूपा पांडेय ने बताया कि शुभम महाजन (25) पुत्र बसंत महाजन राहुल नगर में रहता था। वह 12 वीं कक्षा तक पढ़ा था और दस नंबर स्थित जूना जिम में जॉब करता था। मंगलवार की दोपहर को तीन दोस्तों के साथ भदभदा में घूमने आया।यहां से सभी दोस्तों ने मछली पकडऩे का इरादा बनाया और सब्जीमंडी के पीछे सीवेज प्लांट के पास बड़े तालाब किनारे पहुंचे। दो दोस्त मछली पकडऩे के लिए बैठ गए। जबकि शुभम और एक अन्य दोस्त नहाने के लिए पानी में उतरे।मृतक के साथ नहा रहे दोस्त ने पुलिस को बताया कि हम किनारे पर ही नहा रहे थे। इस समय शाम करीब चार बज रहे थे, दोनों को तैरना नहीं आता था लिहाजा नहाने के लिए ऐसे स्थान को चुना जहां पत्थर अधिक थे। शुभम ने एक पत्थर पर चढ़कर पानी में छलांग लगाई, इसके बाद वे बाहर ही नहीं निकला। चंद सेकेंड में ही इस बात की जानकारी शोर मचाकर पास में बैठकर मछली पड़कर रहे दोस्तों को दी।शोर मचाकर पास में बैठे कुछ अन्य लोगों को भी मदद के लिए बुलाया, लेकिन शुभम पानी से बाहर नहीं आया। तब पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने नगर निगम के गोताखोरों को बुलाकर करीब दो घंटे बाद शव को बरामद कर लिया।
Related Articles
Comments
- No Comments...