(भोपाल)तेज रफ्तार कार ने कांस्टेबल को रौंदते हुए 10 मीटर तक घसीटा, मौके पर मौत; सीसीटीवी फुटेज आया सामने
- 01-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 1 अक्टूबर (आरएनएस)। नांगलोई में कांस्टेबल संदीप की हत्या मामले में एक आरोपी रजनीश उर्फ सिट्टू सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं कार चलाने वाले ड्राइवर धर्मेंद्र की तलाश जारी है. दिल्ली के नांगलोई इलाके में रविवार को एक तेज रफ्तार कार ने कांस्टेबल को कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. मृतक कांस्टेबल की पहचान 26 वर्षीय संदीप के रूप में हुई, जो सोनीपत का रहने वाला था और नांगलोई में किराए के मकान में रह रहा था. 2018 बैच का पुलिसकर्मी शादीशुदा था, हादसे की जगह पर वो ड्यूटी पर था उसने वर्दी नहीं पहन रखी थी.कार से कांस्टेबल को घसीटते रहे आरोपीतेरी औकात क्या है? ये बोलते हुए कार सवार दोनों आरोपियों ने दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल संदीप मालिक को रौंद दिया था. ष्टष्टञ्जङ्क फुटेज में कार चढ़ाकर 10 मीटर तक आरोपी दिल्ली पुलिस कांस्टेबल को घसीटते रहे. नांगलोई इलाके में नाइट ड्यूटी कर रहे दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल की हत्या के मामले की स्नढ्ढक्र में चौंकाने वाली बातें लिखी हैं. स्नढ्ढक्र के मुताबिक रात 2 बजे कार में सवार 2 संदिग्ध लोग शराब पी रहे थे. कांस्टेबल ने जब दोनों कार सवार लोगों को रोका और पूछताछ की तो दोनों ने कांस्टेबल को कहा तेरी औकात क्या है?
Related Articles
Comments
- No Comments...