(भोपाल)तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार तीन लोगों को मारी टक्कर,इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत

  • 16-Jul-25 12:00 AM

भोपाल 16 जुलाई (आरएनएस)। बगरोदा औद्यौगिक क्षेत्र में एक तेज रफ्तार अज्ञात कार ने बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी। हादसा मंगलवार की रात का है। तीनों घायलों को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां पर बुधवार की तड़के सुबह एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक के साथ हादसे में दोनों घायल साथियों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।एसआई धनराज धुर्वे ने बताया कि सलामतपुर जिला रायसेन निवासी कल्याण सिंह पुत्र माधव सिंह (55) बगरोदा औद्यौगिक क्षेत्र स्थित एक निर्माणाधीन फैक्ट्री में चौकीदारी करता था। मंगलवार रात करीब आठ बजे उन्होंने अपने साथी तुलाराम के साथ औद्यौगिक क्षेत्र में एक बाइक पर लिफ्ट ली, जिसे तरावली गुनगा निवासी नीतू सिंह चला रहा था।जैसे ही वह कुछ दूर पहुंचे, तभी किसी अज्ञात कार ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे की सूचना पर एम्बुलेंस ने तीनों को एम्स में भर्ती कराया। जहां पर बुधवार की तड़के सुबह कल्याण सिंह की उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि तुलाराम और नीतू सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों का उपचार चल रहा है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment