(भोपाल)तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को मारी टक्कर, मौत

  • 21-Aug-25 12:00 AM

भोपाल 21 अगस्त (आरएनएस)। नर्मदापुरम रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटर सवार युवक को टक्कर मार दी। घटना बुधवार-गुरुवार रात की है। गंभीर रूप से घायल युवक की अस्पताल में मौत हो गई। गुरुवार दोपहर को शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने जांच भी शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि बागमुगालिया निवासी 22 वर्षीय अंशुमान सिंह मैपल मॉल स्थित एक कॉल सेंटर में जॉब कर करता था। उसके साथ आदित्य सिंह नाम का युवक भी इसी कॉल सेंटर में नौकरी करता है। दोनों युवक बुधवार की रात एक बजे ड्यूटी खत्म कर घर जाने के लिए निकले थे। आदित्य अपनी कार से चल रहा था जबकि अंशुमान आगे-आगे स्कूटर से चल रहे थे।दोनों नर्मदापुरम रोड स्थित लापिनो पिज्जा के सामने पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने अंशुमान की स्कूटर को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही अंशुमान स्कूटर समेत सड़क पर गिरकर डिवाइडर में जाकर टकरा गया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई।पीछे कार से चल रहे आदित्य ने राहगीरों की मदद से घायल अंशुमान को इलाज के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां कुछ घंटों तक चले इलाज के बाद उसने दम तोड़ दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment