(भोपाल)थाना खजूरी सडक पुलिस द्वारा चिरायु अस्पताल भैसाखेडी भोपाल से लगातार हो रही वाहन चोरी करने वाले 02 चोरो को पकडकर 03 मोटर सायकल बरामद करने में सफलता अर्जित की
- 08-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 8 अक्टूबर (आरएनएस)। वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने तथा वाहन चोरों की धरपकड़ हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र, अतिरिक्?त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश कुमार गोस्वामी द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के पालन में पुलिस उपायुक्त जोन 4 श्री सुंदर सिंह कनेश, अति0 पुलिस उपायुक्त श्री मलकित सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त बैरागढ़ श्री अनिल कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन थाना खजूरी सड़क भोपाल पुलिस ने चिरायु अस्पताल भैसाखेडी भोपाल से हो रही वाहन चोरी करने वाले गिरोह को पकडकर उनसे 03 मोटरसायकल बरामद की गई द्यघटना का विवरणथाना खजूरी सडक जिला भोपाल में दिनांक 03/10/2023 को जरिये मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि एक संदिग्ध लड़का मो0सा0 चोरी करने की फिराक में चिरायु पार्किंग में खड़ा है जो तत्काल रवाना होकर चिरायु अस्पताल पहुंचे जो चिरायु अस्पताल के गेट में मुखविर द्वारा बताये हुलिये का लड़का एक मो0सा0 लेकर भागते हुये दिखा जिसे चिरायु अस्पताल पर लगे गार्ड की सहायता से पकड़ा जिससे उसका नाम पता पूछा तो अपना नाम जीवर राठौर पिता पूरन राठौर निवासी नईबस्ती गांधीनगर भोपाल का होना बताया जिससे उसके पास रखी हुई मो0सा0 के कागजात के बारे में पूछा तो इधर उधर की बाते करने लगा जिससे ?हिकमत अमली से पूछताछ करने पर चिरायु पार्किंग से एक हीरो स्पेलेण्डर मो0सा पुरानी चाबी की सहायता से लॉक खोलकर चोरी करना बताया जिसके मालिक के बारे में पता करने पर उक्त मो0सा0 जीवन राठौर पिता पूरन राठौर उम्र 32 साल निवासी मं नं 770 सेक्टर नं 03 नईबस्ती गांधीनगर भोपाल की मो0सा0 होना पाई गई जिसकी रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर उक्त हीरो स्पेलडर मोटर सायकल क्रमांक रूक्क04ह्रक्क2890 को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया बाद आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त कर आरोपी जीवन राठौर से अन्य मामलो में पूछताछ किया जिसने दो मो0सा0 अंकित वर्मा के माध्यम से बेचना बताया जो सूचना पर तत्काल रवाना होकर अंकित वर्मा पिता सुखराम वर्मा उम्र 24 साल निवासी कोटरी जिला सीहोर को हिरासत मे लेकर पूछताछ किया जिसने एक मो0सा0 होण्डा लिवो नीले रंग की थाना बुधनी जिला सीहोर में जप्त कराना बताया उक्त मो0सा0 बुधनी से जप्त कर कब्जा पुलिस लिया एवं आरोपी अंकित को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया एवं माननीय न्यायालय से आरोपी अंकित का पीआर प्राप्त कर अन्य चोरी गई मो0सा0 के संबंध में पूछताछ किया जिसने चिरायु पार्किंग से चोरी की गई एक मो0सा0 अपने घर पर रखना बताया आरोपी अंकित वर्मा के बताये अनुसार उसके घर से एक बिना नंबर की हीरो स्पेलेण्डर मो0सा0 बरामद की गई । दोनो आरोपियो से अन्य वाहन चोरी के संबंध में पूछताछ की जा रही है। दौराने विवेचना वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन में थाना खजूरी सड़क से निरीक्षक नीरज वर्मा, सउनि संजय मिश्रा, प्रआर 2528 पवन कौशल, आरक्षक 2927 जितेन्द्र सिंह, आरक्षक 3373 वरूण त्रिपाठी, आरक्षक 3519 वीरेन्द्र चौकसे, आरक्षक 20 जमना प्रसाद रजक की टीम गठित की गई उक्त टीम द्वारा मुखविर सूचना पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही कर आरोपी जीवन राठौर व अंकित वर्मा को गिफ्तार कर चिरायु अस्पताल पार्किंग से चोरी की गई तीन मोटर सायकल कीमती करीब 210000 रूपये की बरामद की गई है। उक्त अधिकारियो कर्मचारियो द्वारा मुखविर सूचना पर तत्काल प्रभाव से कार्यवाही कर तीन मो0सा0 जप्त कर आरोपीगणो को गिरफ्तार करने में सराहनीय भूमिका रही।
Related Articles
Comments
- No Comments...