(भोपाल)थाना शाहजहाँनाबाद पुलिस ने अपहृत नाबालिक बालिका को गुजरात से किया दस्तयाब
- 08-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
-पीडिता को बहला फुसलाकर ले जाने वाला आरोपी गुजरात से गिरफ्तार, घुमाने फिराने के बहाने की थी वारदातभोपाल 8 सितंबर (आरएनएस)। भोपाल शहर में अपहृत नाबालिक बालिकायो की अविलंब दस्तयाबी करने एवं महिला/बालिका संबंधी पंजीबद्ध मामलो मे त्वरित कार्यवाही करने वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन में पुलिस उपायुक्त जोन - 03 भोपाल श्री रियाज इकबाल, अति. पुलिस उपायुक्त जोन-03 श्रीमती शालिनी दीक्षित व सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग शाहजहाँनाबाद श्री अनिल वाजपेयी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उमेश पाल सिंह चौहान थाना शाहजहाँनाबाद, भोपाल द्वारा टीम गठित कर मामले मे नाबालिक बालिका की दस्तयाबी एवं आरोपी की गुजरात से गिरफ्तारी कराई गई हैं। घटना का संक्षिप्त विवरण: – फरियादिया आशा (परिवर्तित नाम) निवासी ईदगाह हिल्स भोपाल ने नाबालिक बालिका उम्र 13 साल 11 माह के गुमने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पर थाना शाहजहाँनाबाद भोपाल मे गुम इंसान क्रमांक 53/25 कायम कर जाँच मे लिया गया ।दौराने जाँच गुमशुदा नाबालिक बालिका को अज्ञात आरोपी द्वारा अपहरण कर ले जाने की शंका पर से अप.क्र.495/25 धारा 137(2) बीएनएस. का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।पुलिस कार्यवाही का विवरण– मामले की विवेचना कार्यवाही मे स्थानीय व्यक्तियो एवं आसपास के लोगो से नाबालिक बालिका के संबंध मे जानकारी संकलित करने पर ज्ञात हुआ कि बालिका के घर मे ही रह रहा संदेही रोहित मालवीय पिता भागवत सिंह उम्र-25 साल निवासी ग्राम थुनाकलां थाना कोतवाली सीहोर भी घटना दिनांक समय से घर पर नही आया है तकनीकी मदद से शंका की पूर्ण पुष्टि होने पर आरोपी के वर्तमान निवास पते के संबंध मे जानकारी प्राप्त करने संदेही के परिजनो व दोस्तो एवं रिश्तेदारो से पूछताछ की गई बाद संदेही आरोपी के मोरवी गुजरात मे नाबालिक बालिका को घुमाने के बहाने ले जाने की निश्चित जानकारी मिलने पर उनि. माधव सिंह परिहार के कुशल नेतृत्व वाली टीम गठित कर आरोपी की गिरफ्तारी एवं नाबालिक बालिका की अविलंब दस्तयाबी हेतु रवाना किया गया जिसके परिणाम स्वरूप आरोपी रोहित मालवीय पिता भागवत सिंह उम्र-25 साल निवासी ग्राम थुनाकलां थाना कोतवाली सीहोर को मोरवी गुजरात से गिरफ्तार कर एवं नाबालिक बालिका की दस्तयाबी कर भोपाल लाया गया है बालिका को सकुशल परिजनो के सुपुर्द किया गया है आरोपी को 15 दिवस की न्यायिक अभिरक्षा मे केन्द्रीय जेल भोपाल मे दाखिल कराया गया है ।गिरफ्तार आरोपी का विवरण:- रोहित मालवीय पिता भागवत सिंह उम्र-25 साल निवासी ग्राम थुनाकलां थाना कोतवाली सीहोर।भूमिका -वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी,निरीक्षक उमेश पाल सिंह चौहान, उनि. माधव सिंह परिहार, आऱ.4719 मुकेश तिवारी ,म.आऱ.4563 सोनाली शर्मा, आर 3116 खेमसिंह व आर 3866 विवेक तिवारी की सराहनीय भूमिका रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...