(भोपाल)थाना हबीबगंज भोपाल को मिली बड़ी सफलता

  • 11-Jul-25 12:00 AM

भोपाल 11 जुलाई (आरएनएस)। आपराधिक गतिविधियों में लिप्त प्रदीप जैन उर्फ पंडित व दुर्गा बाई कसबे भी गिरोह के मुखिया सदस्य के मंसूबे को अंजाम तक पहुंचाने में करते थे सहयोग*थाना हबीबगंज के विवेचनाधीन अपराध क्र. 143,87,61(2) क्चहृस्, 3व(1),3(2)5 ह्यष्/ह्यह्ल एक्ट भारतीय न्याय संहिता 2023 की विवेचना में मुखबिर तंत्र विकसित कर इस प्रकार के जघन्य अपराधों की रोकथाम व अपराधों पर नियंत्रण करने हेतु पुलिस आयुक्त, नगरीय पुलिस भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, नगरीय पुलिस भोपाल श्री अवधेश गोस्वामी के दिशा निर्देशों एवं पुलिस उपायुक्त जोन-1, नगरीय पुलिस भोपाल श्री शशांक सिंह, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त नगरीय पुलिस भोपाल श्रीमति रश्मि दुबे अग्रवाल, सहायक पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस हबीबगंज श्री सुजीत तिवारी के मार्गदर्शन में मानव तस्कर गिरोह के दो और आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।*घटना का संक्षिप्त विवरण:-* थाना हबीबगंज में दिनांक 06/02/2025 को सूचनाकर्ता उम्र 48 साल निवासी अरेरा कालोनी भोपाल द्वारा रिपोर्ट किया कि दिनांक 02/02/25 को मेरी बेटी कोचिंग नहीं गई थी तो मेरी पत्नी ने बच्ची को कोचिंग न जाने को लेकर डांट दिया था फिर उसी दिन शाम करीबन 7.00 बजे बच्ची घर से बिना बताए कहीं चली गई । जब हमको जाने ा पता चला तो हमने रिश्तेदारों में और आस पास सभी जगह तलाश किया कोई पता नहीं चला बाद किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर अपहृत करने की आशंका होने पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जिसपर अपराध धारा सदर का पंजीबद्ध किया गया । विवेचना में वरिष्ठ अधिकारियों से उचित दिशा निर्देश प्राप्त कर टीम गठित कर थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में गठित टीम दवारा अपहर्ता को दिनांक 05/07/25 को फतेहपुर जिला सीकर राजस्थान से दस्तयाब किया जाकर अपहृता के दिनांक 07/07/25 को माननीय न्यायालय में कथन कराए गए अपहृता द्वारा अपने कथनों में बताया गया कि घर से अपनी दोस्त अंकिता के पास झालावाड़ राजस्थान गई थी यहां से अंकिता को सूचना मिली की अपहृता को पुलिस ढूंढ रही है और उसके भोपाल स्थित घर तथा मोहल्ले में पहुंच रही है क्योंकि अंकिता 12 नंबर मल्टी भोपाल की ही रहने वाली है उसके द्वारा अपनी ननद दुर्गा कसवे जो भोपाल में रहती है को अपहर्ता को पुलिस थाने में पेश करने को कहा जिसके द्वारा अपनी परिचित कुसुम विश्वकर्मा से बालिका को मिलाया जो दिनांक 19.04.2025 से बालिका को कुसुम विश्वकर्मा द्वारा अपने साथ अपने घर द्वारका नगर बजरिया में रखा, बाद 29.06.2025 को अपनी साथी रोशनी तथा प्रदीप जैन,लड़के की ओर से सुनील के साथ मिलकर बालिका को जिला गुना आरोन में ले जाकर नरेंद्र कुमार निवासी फतेपुर जिला सीकर राजस्थान को रुपए लेकर बेचकर शपथ पत्र पर शादी कर दी ।प्रकरण में धारा 143,87,61(2) क्चहृस्, 3व(1),3(2)5 ह्यष्/ह्यह्ल एक्ट में आरोपीगण कुसुम विश्वकर्मा, नरेन्द्र कुमार डारा उर्फ मोदी को पूर्व में गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में केन्द्रीय जेल भेजा गया था बाद गिरोह के अन्य सक्रीय सदस्य जिनकी भूमिका भी कुसुम विश्वकर्मा व नरेन्द्र कुमार डारा उर्फ मोदी के मंसूबे को बिना रुकावट के अग्रसर करना रहता था । उक्त आरोपीगण प्रदीप जैन उर्फ पंडित व दुर्गा बाई कसबे को शिव नगर 80 फीट रोड छोला रोड से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया है ।प्रकरण में गिरोह के बांकी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाना है जिसके लिए टीम गुना तथा राजस्थान भेजी जाएगी ।गिरफ्तार किये गये आरोपीयों के*नाम व पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड:-*– 1. कुसुम विश्वकर्मा पति उमाशंकर विश्वकर्मा उम्र 47 साल निवासी म.नं. 150 विंध्याचल वैली व म.नं. 03 मालती अपार्टमेंट पार्षिव अपार्टमेंट के पास राजेन्द्र नगर स्टेशन बजरिया भोपाल, के विरुद्ध भोपाल शहर के थाना स्टेशन बजरिया में 1, छोला मंदिर में 1, कमला नगर में 1, जहाँगीराबाद में 1, व हबीबगंज में 1 इस प्रकार कुल 5 अपराध दर्ज हैं । 2. नरेन्द्र कुमार डारा उर्फ मोदी पिता रामलाल सिंह उम्र 25 साल निवासी ग्राम गारिंडा तहसील फतहपुर जिला सीकर कोतवाली राजस्थान का संबंधित थाना से आपराधिक रिकॉर्ड चाहा गया है।*आज गिरफ्तार आरोपी-*3. प्रदीप जैन उर्फ पंडित पिता स्व. कैलाश जैन उम्र 40 साल निवासी भारद्वाज का किराये का म.नं. 23 वार्ड नं. 3 शिव नगर 80 फीट रोड करोंद भोपाल के विरुद्ध थाना टीला जमालपुरा में 1, व थाना हबीबगंज में 1 अपराध पंजीबद्ध है । 4. दुर्गा बाई कसबे पति दीपक उम्र 30 साल निवासी म.नं. 719 वल्लभ नगर नेपाली मोहल्ला जहाँगीराबाद भोपाल, व मण्डीगेट करोंद भोपाल के विरुद्ध थाना जहाँगीराबाद में 2, व थाना हबीबगंज में 1 अपराध पंजीबद्ध हैं ।5. फरार:- रोशनी, सुनील व अन्य आरोपीगण ।*अनुसंधान में महत्वपूर्ण भूमिका:-* निरीक्षक संजीव कुमार चौकसे थाना प्रभारी हबीबगंज, उप निरीक्षक अखिलेश त्रिपाठी, उप निरीक्षक मुक्ता शर्मा, उप निरीक्षक शिवेन्द्र पाठक, प्रआर. 726 राघवेंद्र भास्कर, महिला प्रआर. 3029 सुनंदा चौधरी, महिला आर. 4202 दीक्षा भदौरिया, म.आर. 4092 दीक्षा चौहान, म.आर. 987 दीपांशी सक्सेना, म.आर. 1625 सुनीता कलमे, आर.1441 अरविंद यादव, आर. 3447 रामनरेश, आर. 3278 सुनील कुमार, आर. 3352 पुष्पेंद्र भदौरिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment