(भोपाल)दक्षिण-पश्चिम भोपाल के भाजपा प्रत्याशी ने कार्यकर्ताओं से किया संवाद
- 31-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 31 अक्टूबर (आरएनएस)।दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी भगवान दास सबनानी मंगलवार को टैगोर मंडल के बूथ अध्यक्षों की बैठक में टीटी नगर पहुंचे। उन्होंने बूथ अध्यक्षों और अन्य कार्यकर्ताओं से संवाद किया और उन्हें मतदान के दौरान बरती जाने वाली सावधानी की जानकारी दी।सबनानी ने कहा कि चुनाव के समय बहुत सावधानी बरतनी है। वहीं तैयारी भी करनी है। इसके लिए रणनीति बनाकर काम करें। इस मौके पर विधानसभा प्रभारी एवं पूर्व सांसद आलोक संजर, सह प्रभारी शैलेन्द्र शर्मा, विधानसभा संयोजक शंकर मकोरिया, मंडल अध्यक्ष पारस नरवरिया सहित मंडल पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...