(भोपाल)दक्षिण-पश्चिम विधानसभा की बहनों ने बांधी विधायक भगवानदास सबनानी को राखी

  • 12-Aug-25 12:00 AM

भोपाल 12 अगस्त (आरएनएस)। दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की बहनों के द्वारा क्षेत्र के विधायक भगवानदास सबनानी को मंगलवार को मानस भवन में भाई-बहन के पवित्र रिश्ते रक्षाबंधन महोत्सव में रक्षा सूत्र बांधकर उनके दीर्घायु एवं सुख समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम में बहनों का उत्साह देखने लायक था। सैकड़ो बहाने पारंपरिक परिधान में सजीं, हाथों में थाल सजाकर मंत्रोच्चार के साथ राखी बांधते हुए भाई-बहन के रिश्ते की अटूट डोर को और मजबूत करती नजर आई। कार्यक्रम की शुरुआत में विधायक सबनानी ने बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि एक साथ इतनी सारी बहनों के दर्शन होना और उनका आशीर्वाद मिलना मेरे लिए सदैव ही स्मरणीय रहेगा। आप बहनों के भाग्य से मुझे क्षेत्र की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ हैं। मैं आप सभी बहनों को विश्वास दिलाता हूं कि हम अपने विधानसभा क्षेत्र में सुरक्षित माहौल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे, क्षेत्र के विकास में प्रत्येक बहनों की भूमिका महत्वपूर्ण है, हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी द्वारा भी महिला सशक्तिकरण के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, और महिलाओं की भागीदारी से ही प्रदेश उन्नति की राह पर चल रहा है। मैं नारी शक्ति को प्रणाम करता हूं। और इस अवसर पर आपसे निवेदन करता हूं कि 14 अगस्त को तिरंगा यात्रा दोपहर 12 बजे से हैं। जिसमें अधिक से अधिक बहाने सम्मिलित हो, तिरंगा यात्रा में हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जी एवं प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल उपस्थित रहेंगे। शौर्य स्मारक से प्रारंभ होकर क्षेत्र के विभिन्न मार्गो से गुजरकर भारत माता चौराहे पर भारत माता की भव्य आरती कर जिसका समापन होगा।17 अगस्त रविवार को पौधारोपण का वृहद कार्यक्रम है। स्थान भदभदा चौकी के पास जिसमें आप सभी को अधिक से अधिक पौधे लगाकर अपने क्षेत्र को हरा भरा करने में अपना सहयोग देना है।मैं आप सभी बहनों का आभारी हूं जिन्होंने इतनी अधिक संख्या में आकर मुझे कृतज्ञ किया। रक्षाबंधन महोत्सव के अवसर पर कार्यक्रम टोली की प्रभारी जिले की महामंत्री कामाक्षी विश्वकर्मा पार्षद ब्रजुला सचान पार्षद आरती राजू अनेजा, पार्षद गिरिजा राजेश खटीक, पार्षद राजमणि उइके, कविता अनुरागी, सुधा सिंह, नीतू सिंह राजपूत, लक्ष्मी गौरेवर, गुंजन मिश्रा, प्रतीक्षा ब्राह्मभट्ट के साथ ही उमा छेत्री, पुष्पा गुप्ता, वीणा सिंधु, अर्चना वैद्य, कौशल्या रजक, हेमलता गुप्ता, किरण तिवारी, अनीता चौहान, सुनीता सननसे, रीना नामदेव, सरोज बाथम, अलका भटनागर, हेमलता गुप्ता, कौशल्या रजक, सुमन वर्मा, निधि चौरसिया, बिंदु कुशवाहा, अर्चना सोलंकी, गिरिजा शर्मा, तारा शुक्ला, रेखा औरैया, तारा शुक्ला, पायल शिवहरे सहित सैकड़ो की संख्या में महिलाएं उपस्थित रही।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment