(भोपाल)दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र का प्रतिभा सम्मान समारोह रविवार को रवीन्द्र भवन में

  • 27-Jun-25 12:00 AM

भोपाल 27 जून (आरएनएस)। दक्षिण-पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के मेधावी विद्यार्थियों एवं प्रतिभाशाली व्यक्तियों का सम्मान समारोह 2025, 29 जून रविवार को शाम 4 बजे से हंसध्वनि सभागार, रवीन्द्र भवन में आयोजित होगा।समारोह में - दसवीं,बारहवीं कक्षा के साथ ही स्नातक, स्नाकोत्तर, डिग्री कोर्सेस,प्रोफेशनल कोर्सेस, राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी कला-साहित्य सहित अन्य श्रेणी की प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा।समारोह में प्रदेश की गौरव,दक्षिण-पश्चिम विधानसभा निवासी श्रुतिका जैन, सी.बी.एस.ई ऑल इंडिया रैंक 2 एवं प्रदेश रैंक 1 विशेष रूप से उपस्थित रहकर, विद्यार्थियों का उत्साह-वर्धन करेंगी। एवं कार्यक्रम की आइकॉन होंगी।प्रतिभा सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि-इंदर सिंह परमार, मंत्री उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष विभाग होंगे।समारोह में विषय विशेषज्ञ के रूप में विजय मनोहर तिवारी कुलगुरु, माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, डॉ. प्रिया भावे चित्तावर, प्रजनन चिकित्सा विशेषज्ञ एवं आयरन-लेडी ट्राई-एथलिट तथा कला मोहन, शैक्षणिक सलाहकार एवं मनोवैज्ञानिक समारोह में विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान करेंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता - भगवानदास सबनानी, विधायक व प्रदेश महामंत्री भाजपा होंगे।कार्यक्रम का आयोजन नवप्रयास, सांस्कृतिक एवं सामाजिक विकास समिति, भोपाल द्वारा किया जा रहा है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment