(भोपाल)दवा बाजार में एफडीए का छापा
- 07-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 7 अक्टूबर (आरएनएस)। छिंदवाड़ा में कफ सिरप के कारण बच्चों की मौतों के बाद अब प्रशासन की नींद खुली है। भोपाल के दवा बाजार में मंगलवार को फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन(एफडीए) की टीम ने छापेमारी की है। सरकार ने जिन दो कफ सिरप रेस्पिफ्रेस डी और एएनएफ कफ सिरप पर प्रतिबंध लगाया है। एफडीए की टीम ने दवा दुकानों पर पहुंचकर इन कफ सिरप की बोतलें खोजकर जब्त कीं।एफडीए की टीम ने सैंपल के लिए 10 बोतल को सील किया और बाकी 80 बोतल को भी जब्त कर लिया। कफ सिरप री लाइफ और रेस्पिफ्रेस टीआर में खतरनाक केमिक डायएथिलीन ग्लाइकॉल की अधिक मात्रा पाई मिली थी।मप्र फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ था। 19 दवाओं के सैंपल्स की जांच में अब तक तीन कफ सिरप अमानक पाए गए हैं। इनमें से कोल्ड्रिफ कफ सिरप तमिलनाडु और री लाइफ और रेस्पिफ्रेस टीआर गुजरात में बनाए जाते हैं।भोपाल में एक नहीं पांच दुकानों से रीलाइफ और रेस्पीफ्रेश सिरप की बिलिंग हुई थी। मंगलवार को फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की टीम ने इन पांचो दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान तीन दुकानों से सैंपल इकट्?ठा किए गए हैं। वहीं, दो दुकानों ने टीम को जानकारी दी कि उन्हें जैसे ही सूचना मिली कि इन दोनों सिरप के सैंपल फेल हो गए हैं। उन्होंने, सिरप का पूरा बैच कंपनी को वापस भेज दिया है।केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र धाकड़ ने बताया, संगठन की तरफ से सभी मेडिकल स्टोर्स को सर्कुलर जारी किया गया है। जिसमें साफ तौर पर बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन कोई भी दवा न देने की सलाह दी गई है। दावा बाजार में फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन की टीम ने निरीक्षण किया है और कुछ दुकानों से सैंपल भी इकट्?ठा किए हैं। इस पूरी जांच में संगठन पूर्ण रूप से सहयोग कर रहा है।ये हैं वे एजेंसियां, जिन पर बिलिंग हुई-राहुल फार्मागुरुदेव ट्रेडर्सप्रसिधि फार्माराजेन्द्र मेडिकल एजेंसीराज मेडिकल एजेंसी
Related Articles
Comments
- No Comments...