(भोपाल)दशहरा चल समारोह, रावण दहन स्थलों तथा विसर्जन घाटों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पूर्व सुनिश्चित की जाएं
- 10-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 10 अक्टूबर (आरएनएस)। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने निर्देशित किया है कि दशहरा चल समारोह मार्गों, रावण दहन स्थलों तथा माँ दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु विसर्जन घाटों पर निगम द्वारा की जाने वाली साफ-सफाई, घाटों, दशहरा मैदानों की आवश्यक मरम्मत व पुताई आदि तथा पहुंच मार्गों एवं अन्य मार्गों के गड्ढ़े आदि भरने व पेचवर्क कार्य सहित समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं संबंधी सभी कार्यों को समय से पूर्व बेहतर ढंग से सुनिश्चित कराएं और सभी व्यवस्थाओं को कार्य समाप्ति तक सुचारू रूप से संचालित कराने हेतु संबंधित अधिकारी अपने कार्य स्थल पर उपस्थित रहकर निरंतर मॉनीटरिंग करें। निगम आयुक्त नारायन ने यह निर्देश निगम अधिकारियों की बैठक आहूत कर दिए साथ ही निर्देशित किया कि रावण दहन उपरांत अवशेषों को सुरक्षित स्थान पर रखवाएं और स्थल की बेहतर साफ-सफाई कराई जाए तथा विसर्जन उपरांत भी प्रतिमाओं के अवशेषों को जल संरचनाओं से निकालकर बेहतर साफ-सफाई सुनिश्चित कराई जाए। बैठक में अपर आयुक्तगण निधि सिंह, टीना यादव, वरूण अवस्थी, रणबीर सिंह, देवेन्द्रे सिंह चैहान, हर्षित तिवारी के अलावा उपायुक्त, सहायक आयुक्त एवं अन्य विभाग प्रमुख मौजूद थे।निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने गुरूवार को आगामी दिनों में दशहरा एवं माँ दुर्गा विसर्जन हेतु नगर निगम द्वारा की जाने वाली सभी व्यवस्थाओं को बेहतर ढंग से समय से पूर्व सुनिश्चित कराने के दृष्टिगत निगम अधिकारियों की बैठक आहूत की। बैठक में उक्त कार्यों संबंधी जारी आदेशों के परिपालन में की जा रही कार्यवाहियों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की और निर्देशित किया कि दशहरा चल समारोह मार्गों, रावण दहन स्थलों व माँ दुर्गा विसर्जन चल समारोह मार्गों एवं विसर्जन घाटों पर सभी व्यवस्थाओं को बेहतर ढंग से समय से पूर्व सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त नारायन ने सभी प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारियों एवं सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने अधीनस्थ क्षेत्रों में दशहरा व दुर्गा विसर्जन चल समारोह मार्गों, रावण दहन स्थलों एवं विसर्जन घाटों के पहुंच मार्गों व उनके आसपास के क्षेत्रों में व्यापक पैमाने पर साफ-सफाई सुनिश्चित कराएं और कार्य समाप्ति तक निरंतर साफ-सफाई व्यवस्था बनाए रखे साथ ही अन्य अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि उक्त सभी स्थानों व उनके पहुंच मार्गों व अन्य मार्गों आदि को अतिक्रमण मुक्त बनाने, आवारा मवेशियों व श्वानों को पकड़कर कांजी हाउस व ए.बी.सी सेंटर भेजने, पेयजल एवं प्रकाश की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, सड़कों आदि के गड्ढ़े भरकर समतलीकरण किए जाने, घाटों व दशहरा मैदानों की आवश्यकतानुसार मरम्मत, समतलीकरण तथा पुताई आदि समय से पूर्व कराए। निगम आयुक्त नारायन ने निर्देशित किया कि रावण दहन उपरांत अवशेषों को सुरक्षित करते हुए रावण दहन स्थल की बेहतर साफ-सफाई सुनिश्चित कराएं इसी प्रकार विसर्जन घाटों पर प्रतिमाओं के अवशेषों को जल संरचनाओं के बाहर निकालकर जल संरचनाओं की साफ-सफाई भी सुनिश्चित करें। निगम आयुक्त नारायन ने निर्देशित किया कि माँ दुर्गा विसर्जन घाटों की व्यवस्थाओं हेतु तैनात नोडल अधिकारी अपने अधीनस्थ प्रभारी, प्रभारी सहायक अधिकारी तथा अन्य स्टॉफ बेहतर समन्वय कर कार्यों को सुनिश्चित कराएं।नगर निगम द्वारा दशहरा चल समारोह, रावण दहन स्थलों व विसर्जन घाटों आदि पर विशेष साफ-सफाई, शुद्ध पेयजल एवं प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था, विसर्जन घाटों पर गोताखोर, क्रेन, बोट व अन्य आवश्यक संसाधनों से लेस फॉयर ब्रिगेड का अमले की व्यवस्था की जा रही है। विसर्जन घाटों की व्यवस्थाओं का बेहतर ढंग से संचालन/संपादन हेतु वरिष्ठ अधिकारियों को अलग-अलग घाटों पर नोडल अधिकारी के रूप में जिम्मेदारी सौंपी है जबकि प्रत्येक घाट पर एक प्रभारी अधिकारी व प्रभारी सहायक अधिकारियों को तैनात किया है जो कार्य समाप्ति तक निरंतर मॉनीटरिंग कर कार्यों को बेहतर ढंग से संपादित करायेंगे। निगम प्रशासन ने पुलिस कंट्रोल रूम में व्यवस्थाओं संबंधी शिकायतों व निगम संबंधी कार्यों के समन्वय हेतु तीन उपयंत्रियों को भी पुलिस मुख्यालय में तैनात किया है।निगम द्वारा विसर्जन घाटों पर आवश्यकतानुसार क्रेन, गोताखोर, बोट व अन्य संसाधनों से लैस फॉयर ब्रिगेड का अमला तैनात किया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...