(भोपाल)दहेज में पांच लाख और कार न मिलने पर महिला को निकाला

  • 14-Jul-25 12:00 AM

भोपाल 14 जुलाई (आरएनएस)। एएसआई की बेटी से दहेज में पांच लाख रुपए कैश और कार मांगने का मामला सामने आया है। डिमांड पूरी नहीं करने पर आरोपी पति ने पीडि़ता को घर से निकाल दिया है। शिकायत मिलने के बाद महिला थाना पुलिस ने आरोपी पति सहित सास और ससुर के खिलाफ दहेज के लिए प्रताडि़त करने का केस दर्ज किया है। जल्द गिरफ्तारी के लिए आरोपियों को नोटिस जारी किए जाएंगे।महिला थाना प्रभारी अंजना दुबे के मुताबिक अनुराधा बकोरिया पति प्रशांत बकोरिया (26) पुलिस कॉलोनी, संजीव नगर में रहती हैं। उनकी शादी 2022 में मेडिकल स्टोर का संचालन करने वाले प्रशांत बकोरिया से हुई थी। शादी के बाद से पति प्रशांत, सास रेखा और ससुर कैलाशचंद्र बकोरिया दहेज में पांच लाख रुपए और कार की मांग कर रहे थे।दहेज की डिमांड पूरी नहीं होने पर आरोपी पीडि़ता के साथ मारपीट कर तानाकशी किया करते थे। कुछ दिनों पहले आरोपियों ने पीडि़ता को घर से भगा दिया था। उसके बाद से वह अपने मायके में रह रही थी। मायके पक्ष ने आरोपियों को समझाने की कोशिश भी की, लेकिन उन्होंने कोई बात नहीं मानी। तब पीडि़ता ने थाने में शिकायत की और पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment