(भोपाल)दिग्विजय सिंह और कमलनाथ की मंच पर कपड़ा फाड़Ó जुगलबंदी
- 17-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 17 अक्टूबर (आरएनएस)। कांग्रेस ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अपना वचन पत्र मंगलवार को रविंद्र भवन में जारी किया। वचन पत्र जारी करने के दौरान कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के बीच खासा हंसी-मजाक हुआ।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पत्रकारों से बोले, आपने सबसे पहले दिग्विजय सिंह के कपड़े फाडऩे को लेकर प्रश्न पूछा था. मैंने आपको जवाब में कहा था कि अगर आपकी बात न मानें तो आप भी उनके (दिग्विजय सिंह) कपड़े फाड़ दीजिए।इसी बीच, दिग्विजय सिंह कुर्सी पर बैठे-बैठे कमलनाथ को टोकते हुए बोले, Óएक मिनट...एक मिनट...फॉर्म ए और फॉर्म बी पर दस्तखत किसके होते हैं? पीसीसी प्रेसिडेंट के...तो कपड़े किसके फटने चाहिए...बताओ।ÓÓयह सुनकर अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कमलनाथ कहते हैं, Óमेरा और दिग्विजय सिंह का संबंध राजनीतिक नहीं है। हंसी-मजाक का है, प्यार का है. मेरा संबंध इनसे बहुत पुराना है। पारिवारिक है।ÓÓकमलनाथ ने कहा- मैंने इनको कुछ समय पहले पावर ऑफ अटॉर्नी दी थी। वो ये थी कि कमलनाथ के लिए आप पूरी गालियां खाइए। ये पावर ऑफ अटॉर्नी आज के दिन भी वैलिड है। मेरी गलती हो या नहीं हो, गाली खानी है।यह सुनकर दिग्विजय कहने लगते हैं, Óलेकिन ये भी सुन लीजिए कि गलती कौन कर रहा है ये पता होना चाहिए।तपाक से फिर कमलनाथ कहते हैं, गलती हो या नहीं हो, गाली खानी है।इसके जवाब में दिग्विजय ने कहा- अब शंकरजी का काम यही है विष पीने का, तो पीएंगे।इस पर कमलनाथ कहते हैं, Óइन्होंने बहुत सारे कड़वे घूंट पिए हैं, आगे भी पीने पड़ेंगे।ÓÓ
Related Articles
Comments
- No Comments...