(भोपाल)दिव्यांग विद्यार्थियों ने सीखी अनोखी राखी बनाना

  • 23-Jul-25 12:00 AM

भोपाल 23जुलाई (आरएनएस)। उमंग गौरवदीप वेलफेयर सोसायटी एवं शिल्पकार कारीगर महिला कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को एक विशेष रचनात्मक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें दिव्यांग छात्र-छात्राओं को वॉस एवं धान के दानों से राखी बनाना सिखाया गया। यह प्रशिक्षण प्रसिद्ध कलाकार एवं राज्य स्तरीय विश्वकर्मा अवार्ड से सम्मानित धर्मेंद्र रोहर द्वारा दिया गया।इस कार्यशाला में उमंग संस्था की मूकबधिर छात्राओं के साथ-साथ आईडी (बौद्धिक दिव्यांगता) से ग्रसित विद्यार्थियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों ने धान के एक-एक दाने को सहेजकर गणेशजी, फूल-पत्ती एवं माला जैसी कलात्मक राखियों का निर्माण किया, जो उनके कौशल और सृजनात्मकता का परिचायक रहा।कलाकार धर्मेंद्र रोहर ने बताया कि यह उनके लिए एक अविस्मरणीय अनुभव रहा। उन्होंने कहा कि सामान्य बच्चों की तुलना में इन विशेष बच्चों की एकाग्रता, अवलोकन क्षमता और सीखने की लगन कहीं अधिक देखने को मिली। उन्होंने इसे अपने जीवन की एक सकारात्मक और प्रेरणादायी स्मृति बताया।कार्यक्रम के अंत में संस्था की संस्थापक दीप्ति पटवा ने धर्मेंद्र रोहर का आभार व्यक्त किया और बच्चों के भीतर छिपी कला को उजागर करने के लिए इस पहल की सराहना की।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment