(भोपाल)दिव्या द्विवेदी की अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ,संयुक्त संघर्ष मोर्चा,मंडी बोर्ड के पद पर नियुक्ति

  • 17-Jun-25 12:00 AM

भोपाल 17 जून (आरएनएस)।संयुक्त संघर्ष मोर्चा, मध्यप्रदेश मंडी बोर्ड, भोपाल मध्यप्रदेश के संयोजक बी.बी. फौजदार के द्वारा दिव्या द्विवेदी, सहायक उपनिरीक्षक, मंडी बोर्ड, मुख्यालय, भोपाल को दिनांक 09/06/2025 से अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ के पद पर नियुक्ति दी गई है। दिव्या द्विवेदी की नियुक्ति पर संयुक्त संघर्ष मोर्चा मध्यप्रदेश मंडी बोर्ड, भोपाल के प्रातांध्यक्ष अंगिरा पाण्डे, संतोष दीक्षित, रामवीर किरार, नैनसिंह सोलंकी, अध्यक्ष व वीरेन्द्र कुमार नरवरिया, म0प्र0राज्यि कृषि विपणन बोर्ड, कर्मचारी संध के पूर्व सचिव संदीप कुमार चौबे, मंडी बोर्ड क्रीडा समिति के पूर्व सचिव संजीव अग्निहोत्री सहित मंडी बोर्ड के अधिकारी/कर्मचारी राजेन्द्र झारिया, सालिक फारूखी, दीपक गोयल, नीलेश पंथी, राहूल देवहरे, संजय बाथम, दिनकरराव गजभिये औरकुंदा बाकोड़कर, कमला मुवेल एवं सुनीता माडण्वे ने बधाई व शुभकामनायें दी। इस अवसर पर बड़ी संख्या में मंडी बोर्ड के अधिकारी व कर्मचारियों ने दिव्या द्विवेदी की नियुक्ति पर उनका हार व पुष्प मालाओं से स्वागत कर बधाई दी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment