(भोपाल)दीपावली पर शहर भर में उच्च स्तरीय साफ-सफाई सुनिश्चित करें
- 13-Oct-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 13 अक्टूबर (आरएनएस)। महापौर मालती राय ने निगम के स्वास्थ्य विभाग एवं उद्यान शाखा के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया है कि शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाएं रखे विशेषकर दीपावली के अवसर पर उच्च स्तरीय साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें। महापौर राय ने निर्देशित किया कि शहर की सुंदरता को और अधिक बढ़ाने के लिए पार्कों, सेंट्रल वर्ज, साईड वर्ज, रोटरियों आदि पर ग्रीनरी को और अधिक व्यवस्थित किया जाए। महापौर राय ने स्वास्थ्य एवं उद्यान विभाग के अमले को आपसी सामन्जस्य के साथ कार्य करने तथा स्वच्छ शहर जोड़ीÓÓ के तहत भोपाल शहर के साथ-साथ बैरसिया नगर पालिका के अधिकारियों से समन्वय कर वहां भी बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर आयुक्तद्वय हर्षित तिवारी व देवेन्द्र सिंह चौहान, महापौर परिषद के सदस्यद्वय आर.के.सिंह बघेल व अशोक वाणी, उपायुक्त हीरेन्द्र सिंह कुशवाह सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।महापौर मालती राय ने सोमवार को आईएसबीटी स्थित महापौर कार्यालय के सभाकक्ष में निगम के स्वास्थ्य विभाग एवं उद्यान शाखा की समीक्षा की और दीपावली के पर्व पर साफ-सफाई व सौन्दर्यीकरण हेतु किये जा रहे कार्यों सहित अन्य कार्यों व स्वच्छता की गतिविधियों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। महापौर राय ने निर्देशित किया कि दीपावली के अवसर पर विशेष रूप से शहर भर में उच्च स्तरीय साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करें। महापौर राय ने निर्देशित किया कि सभी वार्ड क्षेत्रों में कार्य योजना बनाकर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराए और जिन स्थानों पर ज्यादा गंदगी होती है उन्हें चिन्हित कर स्थानीय रहवासियों की सहभागिता से साफ सुथरा बनाकर सौन्दर्यीकरण करें और दीपावली के एक दिन पूर्व रंगोली से सजवाएं और आतिशबाजी भी करें। महापौर राय ने स्वच्छ शहर जोड़ीÓÓ के अपने शहर भोपाल के साथ-साथ अपने शहर बैरसिया नगर में भी साफ-सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त बनाने की कार्यवाही करें। महापौर राय ने साफ-सफाई व्यवस्था की कमियों को दूर करने के दृष्टिगत संबंधित अधिकारियों को बनाएं और तत्काल उन कमियों को दूर कराएं। महापौर राय ने गार्बेज ट्रांसफर स्टेशनों पर कचरा वाहनों की जानकारी अपडेट रखने और प्रतिदिन का रिकार्ड संधारित करने, सफाई कर्मचारियों को कार्य स्थल पर निर्धारित गणवेश के साथ नेमप्लेट आदि लगाकर उपस्थिति सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।महापौर ने आवारा श्वानों संबंधी कार्यवाही की जानकारी भी प्राप्त की और स्ट्रीट डॉग की नसबंदी आदि के लिए निर्धारित नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने, शेल्टर होम बनाने की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। महापौर राय ने निर्देशित किया कि जो भी व्यक्ति निगम के कार्य में बाधा उत्पन्न करते हैं उनके विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाए।महापौर मालती राय ने निर्देशित किया कि फुटपाथों, सेन्ट्रल वर्ज की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने और साफ-सफाई कार्य के उपरांत निकले ग्रीन वेस्ट को उठवाकर निष्पादन स्थल पर पहुंचाना सुनिश्चित करें। महापौर राय ने पेड़ों की व्यवस्थित ढंग से कटाई-छटाई कराने, पार्कों व अन्य स्थानों से निकलने वाले ग्रीन वेस्ट उठवाने हेतु स्वास्थ्य विभाग एवं उद्यान शाखा के अधिकारियो के आपसी समन्वय से बेहतर कार्य सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। महापौर राय ने निगम के सभी पार्कों की नाम पट्टिका लगाने तथा उद्यान प्रभारी का नाम तथा मोबाईल नंबर भी अंकित करने के निर्देश दिए।
Related Articles
Comments
- No Comments...