(भोपाल)दुकानों पर दो डस्टबिन अनिवार्य रूप से रखवाएं
- 18-Oct-24 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 18 अक्टूबर (आरएनएस)।निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के दृष्टिगत शहर के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया और समक्ष में तथा वी.सी. के माध्यम से स्वच्छता से संलग्न अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के लिए स्वच्छ सर्वेक्षण के निर्धारित मापदण्डों सहित स्वच्छता संबंधी सभी कार्यों को तत्परतापूर्वक एवं बेहतर ढंग से सुनिश्चित कराएं। निगम आयुक्त नारायन ने निर्देश दिए कि रोड स्वीपिंग व अन्य सार्वजनिक स्थलों की सफाई के दौरान निकले कचरे को तत्काल भक्कुओं में भरे, कचरे को इधर-उधर न फैलाएं, जी.वी.पाईंट न बनने दें तथा पुराने जी.वी पाईंट को समाप्त करें। निगम आयुक्त नारायन ने स्वच्छता संबंधी कार्यों के पर्यवेक्षण एवं मैदानी अमले के आपसी समन्वय हेतु पदस्थ नोडल अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि वह फील्ड पर जाकर स्वच्छता संबंधी कार्यों को बेहतर ढंग से संपादित कराएं। निगम आयुक्त नारायन ने कचरा न जलाने, अवैध रूप से लगे फ्लैक्स, बैनर व प्रचार सामग्री तत्काल हटवाने, सार्थक एप्प से सफाई मित्रों की उपस्थिति दर्ज कराने व 90 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराएं तथा दुकानों पर दो डस्टबिन अनिवार्य रूप से रखवाने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने शुक्रवार को लिंक रोड नंबर 01, न्यू मार्केट, जवाहर चैक, भदभदा, सूरज नगर, नीलबड़, नेहरू नगर आदि क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और समक्ष में तथा वी.सी. के माध्यम से निर्देशित किया कि स्वास्थ्य विभाग के मैदानी अधिकारी अपने-अपने नोडल अधिकारी से सम्पर्क करें और नोडल अधिकारी भी अपने आवंटित क्षेत्र में सघन निरीक्षण कर सफाई कार्य का पर्यवेक्षण एवं समन्वय करें। निगम आयुक्त नारायन ने जवाहर चैक व सूरज नगर मार्ग पर कचरा जलता पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त की और कचरा न जलाने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त ने सड़कों व सार्वजनिक स्थलों की सफाई कार्य में निकले कचरे को उठाने के लिए अधिक से अधिक भक्कुओं का उपयोग करने, खुले स्थानों अथवा वृक्षों, फुटपाथों आदि के पास कचरे का ढेर न लगाने तथा कहीं भी नया जी.वी.पी. न बनने देने और पुराने जी.वी.पी. को पूरी तरह से समाप्त करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त नारायन ने लिंक रोड नंबर 01 एवं 03 की बेहतर सफाई करने, सभी क्षेत्रों से टीमे लगाकर फ्लैक्स, बैनर व अन्य प्रचार सामग्री तत्काल हटवाने, सफाई मित्रों की उपस्थिति सार्थक एप्प के माध्यम से दर्ज कराने, कम से कम 90 प्रतिशत सफाई मित्रों की उपस्थिति हर हाल में सुनिश्चित कराने तथा प्रत्येक दुकान पर दो डस्टबिन अनिवार्य रूप से रखवाने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त नारायन ने निर्देशित किया कि ग्रीन बेल्ट को बेहतर बनाए और सेंट्रल वर्ज की मरम्मत, रंगाई-पुताई एवं पेंटिंग शीघ्रता से कराएं। निगम आयुक्त नारायन ने वी.सी.के माध्यम से निर्देशित किया कि साईड वर्ज से कचरा तत्काल उठवाएं, वायु गुणवत्ता सूचकांक वाले स्टेशनों के आसपास विशेष साफ-सफाई कराए और आगामी समय में शहर को उच्च स्तरीय स्वच्छतायुक्त शहर बनाए। निगम आयुक्त नारायन ने रात्रिकालीन सफाई एवं कचरा एकत्रीकरण कार्य की विशेष रूप से मॉनीटरिंग करने एवं नाईट स्वीपिंग कार्य हेतु पृथक से सुपरवाइजर तैनात करने और प्रात:काल में कार्यों को स्थल पर जाकर चेक करने, घर-घर से कचरा एकत्र करने वाले वाहनों को पूरी क्षमता के साथ प्रतिदिन तीन ट्रिप लगाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त नारायन ने मैदानी अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वच्छता संबंधी जो निर्देश आपको दिए जा रहे है उसके संदेश अपने अधीनस्थ स्टॉफ तक पहुंचाएं और बेहतर से बेहतर कार्य करने हेतु प्रेरित करें ताकि स्वच्छता के क्षेत्र में परिवर्तन परिलक्षित हो। निगम आयुक्त ने स्वच्छता संबंधी कार्यों की कमियों में सुधार करते हुए इस प्रकार की व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए कि इस कार्य में पुन: किसी प्रकार की कोई कमी शेष न रहे और शहर पूरी तरह से चकाचक बना रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...