(भोपाल)दूसरे जिले में पदस्थ नर्मदापुरम जिले के मतदाता 5 से 9 नवंबर तक कर सकेंगे मतदान

  • 04-Nov-23 12:00 AM

भोपाल,04 नवंबर (आरएनएस)।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन के लिए जिले के मतदान कर्मियों की मतदान प्रक्रिया 5 से 9 नवंबर तक संबंधित विधानसभा स्तर पर संचालित प्रशिक्षण केंद्र में बनाए गए मतदान सुविधा केंद्र पर की जाएगी। जिसमें अन्य जिले में पदस्थ जिले के मतदाता भी सक्षम अधिकारी की अनुमति और वोटर आईडी कार्ड के साथ उनके विधानसभा के निर्धारित मतदान सुविधा केंद्र पर जाकर मतदान कर सकेंगे। केवल वे ही अन्य जिले में पदस्थ जिले के मतदाता मतदान कर सकेंगे जिन्होंने पूर्व में आवेदन 12 जमा कर मतदान के लिए सहमति दी हैं। ऐसे मतदान कर्मी अपने विधानसभा के प्रशिक्षण केंद्र में बनाए गए मतदान सुविधा केंद्र पर डाक मत पत्र से मतदान कर सकेंगे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment