(भोपाल)दो विधानसभा सीटों में उम्मीदवार की घोषणा करने में बीजेपी को छूट रहे पसीने, यहां जानिए किस सीट पर बीजेपी नही कर पा रही प्रत्याशियों का एलान
- 29-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 29 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश से विधानसभा चुनाव प्रारंभ हो चुका है इसके लिए 30 अक्टूबर अभ्यर्थियों के द्वारा नामांकन भरे जाने की अंतिम तारीख तय की गई है। ऐसे में अब सिर्फ नामांकन के लिए एक दिन का समय शेष रह गया है, लेकिन बीजेपी मध्य प्रदेश के 230 विधानसभा सीटों में केवल 228 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं अभी भी दो विधानसभा सीट में उम्मीदवार उतारने में बीजेपी को पसीने छूट रहे हैं।दर असल मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी करने में भले ही शुरुआत में आगे रही हो लेकिन बाद में वह पिछड़ते नजर आई है। बीजेपी ने मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए अपने पांच सूचियों के माध्यम से 228 विधानसभा सीटों में अपने उम्मीदवार उतार चुकी है। लेकिन अभी भी जब अभ्यर्थियों को नामांकन दाखिल करने के लिए 1 दिन का समय शेष बचा है बावजूद इसके बीजेपी के द्वारा 2 विधानसभासीट विदिशा और गुना मैं अभी तक अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं कर पाई है।जानकारी के मुताबिक गुना विधानसभा सीट बीजेपी का गढ़ माना जाता है। 2003 से लगातार इस सीट पर बीजेपी का उम्मीदवार ही जीतते आया है। यह सीट आरएसएस की परंपरागत सीट मानी जाती रही है लेकिन इस बार बीजेपी या आरएसएस उम्मीदवार की घोषणा नहीं कर पाना कहीं ना कहीं पेंच फंसे होने की जानकारी सामने आ रही है हालांकि इस सीट पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी काफी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है और शायद यही वजह है कि अंतिम समय के एक दिन पूर्व तक प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है। हालांकि यह बात भी सामने आई है संभवत: है आज या कल के भीतर प्रत्याशी की घोषणा कर दी जाएगी।
Related Articles
Comments
- No Comments...