(भोपाल)धन्यवाद एम्स भोपाल अनेक सुविधा चंद्र गिनती के 20 प्रतिशत लोगों को एम्स की सुविधा महिया हो पा रही है
- 03-Nov-23 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 3 नवंबर (आरएनएस)। 5000 लोग प्रतिदिन यहां पर रजिस्ट्रेशन करवाते हैं हकीकत कुछ और है रजिस्ट्रेशन 5000 के होते हैं इलाज डेढ़ सौ लोगों की जांच नहीं हो पा रही है एक्स-रे डिपार्टमेंट में सारी सच्चाइयां सामने आ गई है जानबूझकर परमानेंट कर्मचारी लोग की मोनोपोली के कारण एम्स की छवि खराब करके रखा है एक ग्रह बैठा हुआ है जिसके वजह से जहां पर 1500 लोगों की जाती हो सकती है मगर जानबूझकर 150 एक्स-रे के बाद और लोगों की जांच नहीं करते हैं जानबूझकर यही सबसे बड़ा षड्यंत्र है**जितने देर में 10 लोगों के एक्स-रे हो सकते हैं उतने में एक एकल व्यक्ति के ही स-र करते हैं ऐसा बताया जा रहा है डिपार्टमेंट के कुछ लोगों ने की उनकी तानाशाही से एम्स की छवि खराब हो गई है**किसी विशेष प्रदेश के लोगों का यहां पर एक बहुत बड़ा भारी यूनिटी है जिसके वजह से वह लोग मनमानी करते हुए स्लो प्रोसेसिंग की कार्रवाई ही करते हैं टेक्नीशियन की मनमानी बताई जा रही है**2 नवंबर 2023 को काफी गंभीर मरीज लोग परेशान होते रहे रोजाना सैकड़ो लोग बिगर इलाज और जांच के एम्स से चले जाते हैं रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद इसकी जांच होना बहुत जरूरी है 5000 लोग आते हैं उसमें से एक्स-रे 150 लोगों के ही हो पाते हैं इस पर भी जांच का गंभीर अभिलंब विषय को लेट ना किया जाए उच्च स्तर पर इसकी जांच होनी चाहिए इसमें देरी करने वाले के प्रतिशत से सख्त कार्रवाई हो**राष्ट्रहित में आवेलाम जांच चाहता है समाज का चौथा स्तंभ एमपी प्रेस क्लब अक्सर यहां की अनेक उपलब्धियां के बारे में धन्यवाद देते आया है एम्स को सारी सुविधा के लिए हजारों करोड रुपए खर्च करने के बाद में एक स-र के लिए लोगों को यहां वहां भटकना पड़ रहा है और कई कई दिन तक जाते नहीं हो पाती है और लोग बिगर इलाज के एम्स से अब बाहर का रास्ता दिखा रहे हैं एम्स के परमानेंट कर्मचारी लोग यह जांच का गंभीर विषय है उच्च स्तर पर महामहिम राष्ट्रपति महोदय से विनती एवं प्रार्थना है कि इसको बड़े स्तर पर जांच होना चाहिए क्योंकि देश का सबसे अच्छा बढिय़ा ईमानदार कर्मचारी अधिकारी इस अस्पताल में बहुत लंबे समय से बैठे हुए हैं चाहे वह देरी से आते हैं मगर अच्छा कार्य कर मरीज के बीच हित में विचार रखते हैं और विचार करते हैं 80त्न लोग समय से हॉस्पिटल आते हैं और अस्पताल को बहुत अच्छा समय देते हैं 20त्न के वजह से एम्स की छवि खराब हो रही है उनके प्रति कोई जांच करने वाला नहीं हैप्रोफेसर डॉक्टर श्री अजय कुमार सिंह जी ने भोपाल मध्य प्रदेश एम्स की राष्ट्र नहीं विश्व स्तर पर पहचान बना दी है यहां पर सुबह 4:00 बजे से जो लाइन लगती थी उन्होंने वह लाइन खत्म कर एक बहुत ही शानदार सुंदर परफॉर्मेंस देने में अपनी टीम के साथ जो कार्य किया है सचमुच में स्मरणीय है देश का सबसे अच्छा हॉस्पिटल कहलन में सबसे ज्यादा प्रोफेसर श्री अजय कुमार सिंह जी का आभार धन्यवाद एमपी प्रेस क्लब करता है जिनके वजह से एम्स में दिन प्रतिदिन मरीज की संख्या बढ़ रही है मगर जांच के नाम पर मात्र 20त्न ही ठीक से जांच हो पाती है 80त्न लोग रजिस्ट्रेशन करवा कर इलाज ही नहीं करवा पाते हैं क्योंकि नंबर ही नहीं लगता है इतने नंबर और इतना लंबा डेट समय दे देते हैं कि डॉक्टर को भी उत्साह नहीं रहता है मरीज के प्रति की कब कौन-कौन सी जांच लिखिए कब आएगा नहीं आएगा उनको पता ही नहीं होता है प्राइवेट में और हमारे एम्स में इतना ही फर्क है प्राइवेट के अंदर आधा घंटे के अंदर रिजल्ट सामने आ जाता है यहां पर महिनो पता नहीं चलता है की बीमारी क्या है किसको देखना है अति घोर लापरवाही का सकते हैं जो जांच के नाम पर गुमराह कर गंभीर मरीजों को भगा दिया जाता है इनडायरेक्ट में लंबे डेट और समय और चक्कर कटवाने के चक्कर में राष्ट्र का सबसे प्रथम हॉस्पिटल बन गया है**80त्न लोग बहुत बुरी तरह से परेशान दुखी पीडि़त गंभीर मरीज देश के स्वास्थ्य विभाग से शिकायत करना चाहते हैं कि इतना भारी बड़ा खर्च करने के बाद में मरीजों को 20त्न ही लाभ हो पा रहा है**ऑर्थो डिपार्मेंट का पक्षपात वाला रवैया शायद भारत में किसी को पता नहीं है जातिवाद भी देखा गया है ऐसा बताया जाता है जो व्यक्ति परमानेंट है शायद वह 20त्न कार्य कर रहे हैं उनको धन्यवाद देना चाहिए 80त्न लोग बहुत अच्छा कार्य कर रहे हैं उनके साथ में भेदभाव जबरदस्त चल रहा है**ऑर्थो डिपार्मेंट के जूनियर डॉक्टर मरीज से सबसे पहले मिलकर ढेर सारी जांच लिख देते हैं जो एक्स-रे और ब्लड से रिलेटेड होती है**जिस व्यक्ति एक दिन में तो एम्स हॉस्पिटल में कुछ भी काम नहीं होता है इसलिए इन कर्मचारियों के वजह से एम्स की सबसे ज्यादा बुरी हालत और खराब बुरी गांधी छवि हो रही है**यही सब चीज प्राइवेट हॉस्पिटल में आधा घंटे में इसरी जांच कंप्लीट पूरी हो जाती है और देश का सबसे महान गर्व करने वाला हॉस्पिटल स्वास्थ्य विभाग की गरिमा खराब कर रहा है भोपाल में जो जांच के नाम पर कई दिनों तक लोग बाहर के आकर इस प्रांगण में रुकते हैं जिसे जान माल का खतरा के अलावा भी जान जोखिम में डालकर लोग यहां पर स्टे करते हैं रुकते हैं आश्रमों में यह सबसे बड़ा खतरा है यह एम्स की जिम्मेदारी बनती है कि यहां पर लगभग 200 या 300 लोग बाहर परिश्रम कर रहे हैं एम्स की घोर लापरवाही अव्यवस्था के चलते**ऑर्थो हड्डी डिपार्टमेंट के डॉक्टर जूनियर 4 में से एक या दो ही बैठते हैं ओपीडी में पहली शिकायत दूसरी शिकायत जूनियर मरीजों की एक ही बात सुनते हैं की तकलीफ बताओ और आपकी ढेर सारी जांच लिख देते हैं जो यहां पर मशीन उपलब्ध होने के बावजूद भी आपको तारीख इसका मतलब सजा गंभीर मरीजों को दी जा रही है जो एक दिन में कभी भी नहीं हो पाती है आपको दूसरे दिन सुबह 8:00 बजे बुलाएंगे उसमें आपका नंबर डेढ़ सौ के अंदर लग गया तो ठीक है अन्यथा ऐसे ही कई दिनों तक चक्कर काटते रहिए या परेशान होते रहिए आपको इतनी इजी आपकी जांच जैसे प्राइवेट में आधा घंटे के अंदर जो काम हो जाता है देश का सबसे बेस्ट रक्षा स्वास्थ्य विभाग एम्स वह कभी जीवन में आपको आधा घंटे में कोई भी कार्रवाई नहीं करके दे पाएगा क्योंकि लापरवाही की वजह से व्यवस्थाएं काफी होने के बावजूद भी वहां पर परमानेंट लोग आपकी नहीं सुनते हैं क्योंकि कई टेक्निकल दिक्कतें बात कर आपको बाहर का रास्ता दिखाते हैं जिससे एम्स की छवि खराब हो रही है प्रदेश में**जूनियर डॉक्टर यदि आपको ओपीडी में गलती से मिल गया है तो एकदम से आपकी जांच नहीं हो पाएगी आपको 10 नंबर कमरे में जाकर लेने लगाकर खड़े होना होगा जब वह लंच से या मीटिंग से या व्यक्तिगत कार्य से फ्री होने के बाद में आपके हड्डी या ब्लड टेस्ट के पर्चे बनाएंगे रूम नंबर 10 में वह लोग ही नहीं मिलते हैं एक तो ओपीडी में कंप्लीट डॉक्टर कभी नहीं मिलते हैं समय पर नहीं आते हैं और जो आते हैं वह आपको रिसेप्शन पर बैठे हुए मिले हैं वह आपको यही बताएंगे कि आप रूम नंबर 10 में जाकर डॉक्टर ने जो जाच लिखी है आप वहां से लिखवा लीजिए अभी वह नहीं है टॉयलेट गए होंगे या लंच पर गए होंगे लंच का कोई टाइम नहीं है कब आना है कब जाना है परमानेंट कर्मचारियों को कोई एम्स में बोलने चलने वाला नहीं है अंधा पीछे कुत्ता खाए ऐसा हिसाब किताब एम्स भोपाल मध्य प्रदेश में चल रहा है*???????? *बहुत ही जल्दी देश के महामहिम के सच्ची महोदय एवं स्वास्थ्य विभाग के आयुक्त महोदय कमिश्नर महोदय और केंद्रीय हेल्थ मिनिस्टर से निवेदन है कि अविलम भोपाल मध्य प्रदेश एम्स की जांच होनी चाहिए क्योंकि यहां पर भरपूर सुविधा होने के बावजूद भी मध्य प्रदेश के गंभीर मरीजों को समय पर ठीक ढंग से व्यवस्थाएं पूरी नहीं हो पा रही है**बहुत ही गर्व की बात है कि हमारे यहां पर 80त्न बहुत ही बढिय़ा अच्छे डॉक्टर उपलब्ध है साथ ही उनके बीच में 20त्न ऐसे लोग हैं जो सचमुच में लापरवाही कर एम्स की छवि खराब कर रहे हैं और मैरिज खामोश होकर लंबा इंतजार करवा कर भी यहां के अच्छे डॉक्टर से अपना इलाज करवाना चाहते हैं मगर जांच के लिए कई कई दिनों तक मरीजों को चक्कर काटने पड़ते हैं सेम डे उसी दिन लगभग 30 मिनट के अंदर गंभीर मरीजों का ट्रीटमेंट होना चाहिए जो प्राइवेट के अंदर देखा जा रहा है उसे काफी ज्यादा खराब हालत एम्स जो भारत का गौरव है उसकी बना रखी है हमारे कर्मचारियों ने इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी**लगभग मध्य प्रदेश की 8 करोड़ की आबादी वाला प्रदेश है जिसमें 1000 स-र प्रतिदिन की आवश्यकता हो रही है मगर जानबूझकर राजेश मलिक ने 150 एक्स-रे की ही व्यवस्था बनाकर लोगों को गुमराह कर बाहर से एक्सरे करवाने के लिए मजबूर कर दिया गया है ऐसा बताया जा रहा है यह भी एक गंभीर जांच का बड़ा भारी विषय है**एम्स में बहुत बड़ा भारी षड्यंत्र है एक्स-रे डिपार्मेंट और जांच के नाम पर मरीजों के साथ जो पक्षपात भेदभाव और चक्कर कटवाने का कार्य से हमारा भारत का गौरव अखिल भारतीय आयुर्वेद ज्ञान संस्थान एम्स की जो छवि खराब कर रहे हैं कर्मचारियों के प्रति उच्च स्तर की अभिलंब पारदर्शिता के साथ जांच कर दोषियों के प्रति सख्त सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहा है मध्य प्रदेश एमपी प्रेस क्लब बहुत बारीकी से इस लापरवाही को पकड़ा गया है इसमें बहुत बड़ा फर्जीवाड़ा एवं भ्रष्टाचार सामने जल्द आने वाला है*
Related Articles
Comments
- No Comments...