(भोपाल)धरती आबा गांव भानपुर केकडिय़ा में आयोजित किए जाएंगे अनेक कार्यक्रम
- 19-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 19 जून (आरएनएस)। भारत सरकार आदिवासी समुदायों को सशक्त बनाने के लिए दो महत्वपूर्ण और समयबद्ध मिशन चला रही है। प्रधानमंत्री जनजातीय न्याय महा अभियान (पीएम जनमन) और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान। इन पहलों का उद्देश्य देशभर के आदिवासी क्षेत्रों में सेवाओं और अन्य बुनियादी ढांचे को परिपूर्णता प्रदान करना है। इस संबंध में जनजातीय कार्य मंत्रालय द्वारा 15 जून से 30 जून 2025 तक धरती आबा अभियान – जागरूकता और लाभ संतृप्ति शिविरÓ नामक अभियान शुरू किया गया है, जिसका उद्देश्य अंतिम हितग्राहियों तक उनके व्यक्तिगत अधिकारों को परिपूर्ण करना और ष्ठ्रछ्वत्र्र के बारे मे जागरूकता पैदा करना है।भोपाल जिले में धरती आभा के लिए चयनित ग्राम भानपुर केकडिय़ा जो कि भोपाल जिले का इकलौता ग्राम है जिसका चयन किया गया है मत्स्य पालन विभाग के द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ.अग्निहोत्री सहायक संचालक मत्सयाद्योग भोपाल द्वारा बताया गया कि तालाब में मछली पालन एवं मछली पालन विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री संपदा योजना प्रधानमंत्री किसान समृद्धि योजना आदि के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी दी गई एवं जागरूकता अभियान चलाया गया जिसके माध्यम से अधिक से अधिक मत्स्य पालन के व्यवसाय में संलग्न होकर कम जगह में ज्यादा आय प्राप्त कर अपना और अपनी ग्राम पंचायत का विकास करें।पोषण सुरक्षा, ग्रामीण समृद्धि और स्थायी आजीविका सुनिश्चित करने में अंतर्देशीय मत्स्य पालन की परिवर्तनकारी भूमिका है. पारंपरिक ज्ञान को इनोवेशन के साथ एकीकृत करने, देशी प्रजातियों को बढ़ावा देने और सामूहिक कार्रवाई के माध्यम से समुदायों को सशक्त बनाने पर बल दिया गया।डाँ. अग्निहोत्री सहायक संचालक मत्सयाद्योग भोपाल उमराव सिंह कौरब मत्य निरीक्षक, ग्रामीण अभियांत्रिकी विभाग के सब इंजीनियर एवं सहयोगी उपस्थित हुए।
Related Articles
Comments
- No Comments...