(भोपाल)धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान,ग्राम केकडिय़ा भानपुर में 15 से 30 जून तक विशेष शिविर किए जाएंगे आयोजित

  • 11-Jun-25 12:00 AM

भोपाल 11 जून (आरएनएस)। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत ग्राम केकडिय़ा भानपुर में 15 जून से 30 जून 2025 तक विशेष शिविर आयोजित किये जायेंगे। यह शिविर आदिवासी वर्ग के हितग्राहियों को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में सैचुरेशन प्राप्त कराने हेतु आयोजित किया जा रहा है।इस शिविर में आधार नामांकन/अपडेट,आयुष्मान भारत कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड/खाद्य पात्रता पर्ची जैसे दस्तावेज बनाए जाएंगे। साथ ही, किसान क्रेडिट कार्ड , पीएम किसान कार्ड/सम्मान निधि, जनधन खाते, बीमा योजनाएं, सामाजिक सुरक्षा पेंशन (वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांग), मनरेगा जॉब कार्ड, पीएम विश्वकर्मा मुद्रा ऋण, महिला एवं बाल विकास से संबंधित योजनाएं तथा सिकल सेल परीक्षण एवं उपचार सेवाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।शिविर की गतिविधियों का उद्देश्य जनजातीय समुदाय को उनकी पात्रता अनुसार योजनाओं का समुचित लाभ देना तथा उनकी सेवा तक पहुंच को सरल बनाना है।कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने समस्त विभागों को परस्पर समन्वय स्थापित कर शिविर को सफल बनाने के निर्देश दिए। यह शिविर एक स्थान - अनेक सेवाएं की अवधारणा को साकार करते हुए हितग्राहियों को सीधी सुविधा उपलब्ध कराने में सहायक सिद्ध होगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment