(भोपाल)धार जिले में पीएम मित्र पॉर्क की स्थापना हम सभी के लिए हर्ष का विषय-हेमंत खण्डेलवाल
- 16-Sep-25 12:00 AM
- 0
- 0
धार/भोपाल 16 सितंबर (आरएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने धार और भैंसोला, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने भैंसोला में कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित किया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि देश में 7 पीएम मित्र पॉर्क की स्थापना की जा रही है और हम सभी का सौभाग्य है कि उन्हीं में से एक पार्क धार जिले में भी बन रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने जन्मदिवस पर 17 सितम्बर को भैंसोला में इस पॉर्क के लिए भूमिपूजन करेंगे। इस पार्क की स्थापना से 3 लाख लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। भाजपा के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश की औद्योगिक विकास दर बता रही है कि आने वाला समय मध्यप्रदेश का है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने जन्मदिन पर मध्यप्रदेश के लिए पीएम मित्र पार्क के रूप में बड़ी सौगात लेकर आ रहे हैं। सभी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में जुट जाएं। भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोग पधारें यह हम सभी कार्यकर्ताओं को सुनिश्चित करना है। हम सभी कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए जुटना है। भैंसोला में बैठक को प्रदेश शासन के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी संबोधित किया। बैठक में केन्द्रीय मंत्री सावित्री ठाकुर उपस्थित रहीं। बैठक के पश्चात सभी ने आयोजन स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि पीएम मित्र पार्क से आसपास के 10 जिलों के कपास उत्पादक किसानों को भी लाभ होगा। आप सभी भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल होकर प्रधानमंत्री जी का उत्साहपूर्वक स्वागत करें, उनका धन्यवाद करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में निरंतर आगे बढ रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार अब व्यवसायिक कृषि पर जोर दे रही है। साथ ही सरकार का जोर औद्योगिकीकरण के माध्यम से देश और प्रदेश के आर्थिक विकास पर भी है। देश कार्बन एक्सपोर्ट के मामले में पीछे न रहे, इसके लिए सरकार लगातार पर्यावरण की सुरक्षा की चिंता भी कर रही है।भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल ने धार में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी और कांग्रेस की संस्कृति में अंतर है। कांग्रेस नेताओं की पार्टी है, हम संगठन और कार्यकर्ताओं पर आधारित दल है। हमारी पार्टी में योग्यता के अनुसार हर कार्यकर्ता का सम्मान होता है। आपके सम्मान की चिंता करना हमारा दायित्व है और जनता भारतीय जनता पार्टी का सम्मान करे, यह आपका दायित्व है। भाजपा में कोई नेता नहीं होता, हर व्यक्ति एक कार्यकर्ता है। जिला अध्यक्ष, विधायक या फिर प्रदेश अध्यक्ष हो, सभी कार्यकर्ता हैं, सिर्फ दायित्व अलग-अलग हैं। उन्होंने कहा कि हमारे लिए राष्ट्र प्रथम, फिर दल, फिर समाज और फिर हम स्वयं होते हैं। योग्यता और क्षमता के हिसाब से हर कार्यकर्ता की चिंता पार्टी करेगी, आप जनता की चिंता करें। सभी कार्यकर्ता सरकार, पार्टी और जनता के बीच कड़ी का काम करें।भाजपा के प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत को वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं। यह हम सभी कार्यकर्ताओं और मध्यप्रदेश के लिए बहुत गर्व और गौरव की बात है कि प्रधानमंत्री जी अपने जन्मदिन के अवसर पर आदिवासी अंचल में रोजगार देने वाली सौगात लेकर पधार रहे हैं। मध्यप्रदेश की औद्योगिक विकास दर्ज वर्तमान में 24 प्रतिशत है। यह औद्योगिक विकास दर बता रही है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार पर निवेशकों का कितना अधिक विश्वास है। धार जिले के भैंसोला में 2158 एकड़ में इंटीग्रेटेड पार्क बनेगा और 2 हजार करोड़ से इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हो रहा है। प्रधानमंत्री जी ने के नेतृत्व में न सिर्फ अयोध्या में राम मंदिर बना बल्कि दुबई में भी भव्य मंदिर बना है। यह भारत की सांस्कृतिक विजय है। प्रधानमंत्री जी मातृ शक्ति के लिए स्वस्थ नारी सशक्त परिवारÓ अभियान के रूप में योजना प्रारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री जी के जन्मदिवस से सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा, जिसमें कार्यकर्ता रक्तदान के साथ अनेकों सेवा कार्यों में शामिल होकर केन्द्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं से जनता को अवगत करायेंगे। उन्होंने कहा कि भैसोला में 2100 एकड़ भूमि पर विकसित होने वाले पीएम मित्र टेक्सटाइल पॉर्क में मुख्यत: कपड़े बनेंगे। अपनी तरह के इस अनूठे पॉर्क से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 3 लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध होंगे। इस पॉर्क के लिए कच्चे माल के तौर पर मुख्यत: कपास की आवश्यकता होगी और इससे आसपास के क्षेत्र के करीब 6 लाख कपास उत्पादक किसान लाभान्वित होंगे।भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने कहा कि यह हम सभी के लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने जन्मदिन पर मध्यप्रदेश की धरती भैंसोला पधार रहे हैं। प्रधानमंत्री जी पीएम मित्र पार्क का भूमिपूजन कर बड़ी सौगात देंगें। प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता 17 सितंबर को सुबह गांव-गांव जाकर घर-घर लोगों से संपर्क कर उन्हें प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम के लिए आमंत्रित करें। प्रधानमंत्री जी इतनी बड़ी सौगात लेकर आ रहे हैं, स्वागत भी उतना ही ऐतिहासिक होना चाहिए। प्रधानमंत्री जी यहीं से महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर बड़ी योजना का भी शुभारंभ करने जा रहे हैं। हम सभी कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए जुटना है। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता घर-घर संपर्क कर लोगों को पीले चांवल के साथ प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम के लिए आमंत्रित करें। उन्होनें गांव-गांव में ढोल पिटवाकर लोगों को सामूहिक निमंत्रण देने का आग्रह किया। कार्यक्रम का स्वरूप अच्छा हो और लोग उत्साह पूर्वक कार्यक्रम में अपनी सहभागिता करें। आसपास के जिलों के अधिक से अधिक लोग कार्यक्रम में पधारें, यह सुनिश्चित करना हम सभी कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है।भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व विधायक हेमंत खण्डेलवाल, प्रदेश प्रभारी डॉ. महेन्द्र सिंह एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने धार में श्रद्धेय कुशाभाऊ ठाकरे जी के निवास पहुंचकर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया एवं परिजनों से भेंट की।धार के भैंसोला में आयोजित बैठक के दौरान प्रदेश शासन के मंत्री चेतन्य काश्यप, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, संभाग प्रभारी राघवेन्द्र गौतम, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष उषा अग्रवाल, जिला अध्यक्ष नीलेश भारती, ग्रामीण जिलाध्यक्ष चंचल पाटीदार, जिला प्रभारी श्याम बंसल, पूर्व मंत्री राजवद्र्धन सिंह दत्तीगांव, पूर्व सांसद छत्तरसिंह दरबार सहित पार्टी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि मंचासीन रहे।
Related Articles
Comments
- No Comments...