(भोपाल)नए मतदाताओं व दिव्यांगों की सूची उपलब्ध कराई जाए: सबनानी
- 04-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
-निर्वाचन आयोग में राष्ट्रीय राजनीतिक दलों की बैठक में शामिल हुए प्रदेश महामंत्री भोपाल 4 अक्टूबर (आरएनएस)। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बुधवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, भोपाल में राष्ट्रीय राजनीतिक दलों की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश की ओर से पार्टी के प्रदेश महामंत्री श्री भगवानदास सबनानी, चुनाव आयोग समन्वय विभाग के प्रदेश संयोजक श्री एसएस उप्पल, विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक श्री अशोक विश्वकर्मा और अधिवक्ता सुनील गुप्ता उपस्थित थे।बैठक में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री श्री सबनानी ने आयोग से 18 वर्ष के नव मतदाताओं की संख्या और सूची राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराने और दिव्यांग मतदाताओं की पृथक से सूची उपलब्ध कराने की बात कही। भाजपा द्वारा गत 4 सितंबर को मुख्य निर्वाचन आयुक्त को एक ज्ञापन प्रस्तुत किया गया था, उन बिंदुओं पर आयोग द्वारा अब तक क्या कार्यवाही हुई है उसकी भी जानकारी चाही गई है। श्री सबनानी ने राजनीतिक दलों की बैठक में इस बात पर भी जोर दिया कि यदि किसी मकान में मतदाताओं की संख्या में अत्यधिक वृद्धि होती है उसकी भी गहन जांच की जाना चाहिए। इसके साथ ही जिन 123 मतदान केंद्रों को अन्य मतदान केंद्रों में संयोजित किया गया है, उनके मतदाताओं को संबंधित मतदान केंद्रों की सूची में जोड़ा गया है कि नहीं यह भी सुनिश्चित किया जाए। श्री सबनानी ने निर्वाचन आयोग से मांग की है कि मतदान केंद्र से 100 मीटर की दूरी से बाहर के स्थान पर लगाए गए विकास कार्यों के बोर्ड, फ्लेक्स आदि पर पुताई न हो और न ही कोई कार्रवाई प्रशासन करे।
Related Articles
Comments
- No Comments...