(भोपाल)नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की अध्यक्षता में प्रदेश के महापौरों की बैठक संपन्न

  • 07-Apr-25 12:00 AM

भोपाल 7 अप्रैल (आरएनएस)। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की अध्यक्षता में प्रदेश के 16 नगर निगमों के महापौरों की बैठक संपन्न हुई। सोमवार को मंत्रालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में प्रदेश के नगर निगमों में विकास एवं जनसुविधा संबंधी कार्यों सहित स्वच्छता के संबंध में भी विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बैठक में राजधानी भोपाल की महापौर मालती राय, इंदौर के महापौर पुष्पमित्र भार्गव सहित प्रदेश के अन्य नगर निगमों के महापौर सम्मिलित हुए। बैठक में स्वच्छता, विकास, जनसुविधा सहित अन्य कार्यों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी भी पावर पाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी गई। बैठक में नगरीय विकास एवं आवास विभाग तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय के अधिकारी मौजूद थे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment