(भोपाल)नगर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने विभिन्न क्षेत्रों में की अतिक्रमणों के विरूद्ध कार्यवाही
- 08-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 8 अगस्त (आरएनएस)। नगर निगम द्वारा सड़कों, फुटपाथों, कॉरीडोर व सार्वजनिक स्थलों आदि से अतिक्रमणों को हटाने तथा अवैध निर्माणों को तोडऩे की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने सीएम हेल्प लाईन, कॉल सेंटर व अन्य माध्यमों से प्राप्त षिकायतों के निवारण तथा निगम की नियमित कार्यवाही के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों, फुटपाथों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण कर दुकानों के बाहर रखा सामान के अलावा आईसक्रीम की गाड़ी आदि को हटवाकर अवैध रूप से निर्मित चबूतरा, जाली आदि भी तोड़े तथा ठेले, गुमठी, टायर, भट्टी, सिलेंडर, टेबिल, कुर्सी, स्टूल, बोर्ड आदि सहित अन्य प्रकार का सामान जप्त किया। निगम अमले ने जिला प्रशासन एवं ट्राफिक पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में प्रभात चौराहा, सुभाष नगर, मेहता मार्केट, रचना नगर टावर आदि क्षेत्रों में नो-पार्किंग सहित स्थानों पर कंडम व स्थाई रूप से खड़े वाहनों को जप्त कर चालानी कार्यवाही की और 03 वाहनों को जप्त कर ट्राफिक थाने भी भेजा।निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देष पर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने शुक्रवार को प्रभात चौराहा, सुभाष नगर मेहता मार्केट, रचना नगर, आईएसबीटी, गीतांजलि काम्प्लेक्स, जवाहर चौक, सरस्वती नगर, रंगमहल, टी.टी.नगर, न्यू मार्केट नो-व्हीकल जोन, टी.टी.नगर, लिंक रोड नं. 01,02 एवं 03, शाहपुरा बसंत कालोनी, एम.पी.नगर जोन-2, कोलार ललिता नगर, गिरधर परिसर, बंजारी चौराहा, 80 फिट रोड, जेके हास्पिटल, बंजारी मेन रोड, अहिंसा विहार नरेला जोड़, शिव नगर 80 फिट, भानपुर कल्याण नगर, स्टेट बैंक चौराहा टेलीकॉम केन्द्र गांधी नगर नई बस्ती, आदि क्षेत्रों में सड़कों, फुटपाथों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर अवैध रूप से बनें चबूतरे, जाली तथा स्पीड ब्रेकर को तोड़ा और गांधी नगर नई बस्ती क्षेत्र में नाले के ऊपर अवैध रूप से बंद किये गये रास्ते को भी खुलवाया। निगम अमले ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अतिक्रमण कर लगाये गये नाश्ते के ठेले, दुकानों के बाहर रखा सामान, आईसक्रीम की गाड़ी आदि को हटाया और 02 भट्टी, 05 फायबर कुर्सी, 03 फायबर स्टूल, 07 टेबिल, 04 पन्नी, 05 पैकेट बॉटल, 01 सिलेंडर, 02 ठेले, 01 पान पार्लर, 03 काउंटर, 01 बेंच, 01 लोहे का फ्रेम, 01 स्टैण्ड बोर्ड, 05 गुमठियां, 07 टायर सहित अन्य प्रकार का सामान जप्त किया।निगम अमले ने जिला प्रशासन व ट्राफिक पुलिस की कार्यवाही में सहयोग देकर प्रभात चौराहा, सुभाष नगर, मेहता मार्केट, रचना नगर टावर क्षेत्र में नो-पार्किंग सहित अन्य स्थानों में अवैध रूप से खड़े कंडम व अन्य वाहनों को जप्त किया एवं चालानी कार्यवाही भी कराई।
Related Articles
Comments
- No Comments...