(भोपाल)नगर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों से हटाए अतिक्रमण
- 06-Aug-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 6 अगस्त (आरएनएस)। नगर निगम द्वारा सड़कों, फुटपाथों, कॉरीडोर व सार्वजनिक स्थलों आदि से अतिक्रमणों को हटाने तथा अवैध निर्माणों को तोडऩे की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी तारतम्य में निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने सीएम हेल्प लाईन, कॉल सेंटर व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों के निवारण तथा निगम की नियमित कार्यवाही के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों, फुटपाथों एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर किये गये स्थलों पर दुकानों के बाहर रखा सामान/कबाड़ा, अवैध छप्पर,नालियों पर लगाई गई अवैध फर्शियां, छज्जे पानी की टंकी, ठेले, टेबिल, बैग आदि को हटाया और ठेले, काउंटर, टेबिल, कुर्सियां, लोहे की जाली, गैस सिलेंडर, भट्टी, पन्नी आदि सहित अन्य प्रकार का सामान किया जप्त।निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन के निर्देश पर निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते के दलों ने बुधवार को कोलार, सर्वधर्म कालोनी, चूना भट्टी, ललिता नगर, रानी कमलापति रेल्वे स्टेशन, भाजपा प्रदेश कार्यालय, गौतम नगर, बिट्टन मार्केट, बागसेवनिया, 80 फिट रोड, भदभदा, सौन्दर्य परिसर सोसायटी, न्यू मार्केट, टी.टी.नगर, लिंक रोड नं. 01,02 एवं 03, पालीटेक्निक, कमलापार्क, बोट क्लब, लालघाटी, अब्बास नगर, डीआईजी बंगला, अशोका गार्डन, सुभाष नगर, नर्मदा पार्क, पैराडाइज कालोनी, राजीव नगर अयोध्या बायपास, खजूरी कलां, एसओएस बालग्राम, जहांगीराबाद, शब्बन चौराहा, बुधवारा आदि क्षेत्रों में सड़कों, फुटपाथों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर लगाये गये ठेले, गुमठी, व्यवसाय करने वाले के बैग व अन्य प्रकार का सामान, पानी की टंकी, गमले, दुकानों के बाहर रखे सामान आदि को हटाया तथा एसओएस बालग्राम खजूरीकला क्षेत्र में अवैध रूप से बना 01 छप्पर, बुधवारा क्षेत्र में नाली पर अवैध रूप से रखी फर्शियां हटाई। निगम अमले ने कार्यवाही के दौरान 09 ठेले, 01 काउंटर, 02 तखत, 04 टेबिल, 10 कुर्सियां, 03 लोहे की जाली, 03 पन्नियां, 01 गैस सिलेंडर, 01 भट्टी सहित अन्य प्रकार का सामान जप्त किया।
Related Articles
Comments
- No Comments...