(भोपाल)नगर निगम ने आदमपुर छावनी में प्रारंभ किया बहुस्तरीय प्लास्टिक रिसाईक्लिंग प्लांट

  • 18-Oct-24 12:00 AM

भोपाल 18 अक्टूबर (आरएनएस)। नगर निगम द्वारा शहर की स्वच्छता, कचरा निष्पादन एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रभावी कार्यवाही निरंतर की जा रही है साथ ही समय-समय पर विभिन्न क्षेत्रों में नवाचार भी किया जा रहा है। इसी तारतम्य में नगर निगम ने आदमपुर खंती में टैराफार्म ई.एस.जी. प्राईवेट लिमिटेड के सहयोग से एक नवीन बहुस्तरीय प्लास्टिक रिसाईक्लिंग प्लांट प्रारंभ किया है जिसमें बिलकुल अनुपयोगी समझे जाने वाले पॉलीथीन बैग, चाकलेट रेपर, चिप्स आदि के पैकेट से पर्यावरण अनुकूल प्लास्टिक बोर्ड बनाए जायेंगे जो मजबूत एवं टिकाऊ होने के साथ ही प्लायवुड का बेहतरीन विकल्प भी होगा।नगर निगम, भोपाल व टैराफार्म ई.एस.जी. प्राईवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में आदमपुर छावनी लैण्डफिल साईट पर बहुस्तरीय प्लास्टिक (डच्स्) रिसाईक्लिंग प्लांट प्रारंभ किया है। इस प्लांट का उद्देश्य रिसाईकिल योग्य न समझे जाने वाले प्लास्टिक कचरे जिसमें पॉलीथीन के बैग, चाकलेट आदि के रेपर एवं चिप्स के खाली पैकेट शामिल है को पुन: उपयोग में लाना है और इससे प्लास्टिक बोर्ड बनाए जायेंगे। नवीन प्लांट पर आने वाले कचरे को निर्धारित दरों पर खरीदा जाएगा और मजबूत टिकाऊ व पर्यावरण अनुकूल प्लास्टिक बोर्ड बनाए जायेंगे। यह प्लास्टिक बोर्ड न केवल प्लायवुड के विकल्प के रूप में उपयोग में लाया जाएगा बल्कि एक हरित उत्पाद के रूप में भी पहचाना जाएगा। इस प्रकार के उत्पाद वनों की कटाई को कम करने और प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा में सहयोग प्राप्त होगा साथ ही शहर को कचरामुक्त एवं पर्यावरण संरक्षित शहर बनाने में नगर निगम, भोपाल की सकारात्मक पहल और महत्वपूर्ण कदम भी माना जाएगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment