(भोपाल)नगर निगम रैन बसेरों में रात्रि विश्राम करने वालों को उपलब्ध करा रहा है बेहतर से बेहतर सुविधाएं

  • 12-Dec-23 12:00 AM

भोपाल 12 दिसंबर (आरएनएस)। नगर निगम भोपाल द्वारा शहर के बाहर से आने वाले जरूरतमंदों को रात्रि विश्राम की बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं विषेशकर शीत ऋतु में सर्दी से बचाव हेतु रजाई, कंबल की अतिरिक्त व्यवस्था के साथ ही अलाव की व्यवस्था भी की जा रही है। निगम द्वारा रैन बसेरों (आश्रम स्थलों) की व्यवस्थाओं का नियमित रूप से निरीक्षण भी किया जा रहा है और समय-समय पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भी रैन बसेरों की व्यवस्थाओं का अवलोकन किया जाता है और रात्रि विश्राम करने वाले जरूरतमंदों से फीडबैक भी लिया जाता है तथा हितग्राहियों की आवश्यकता के अनुरूप व्यवस्थाओं में आवश्यक सुधार भी नियमित रूप से किया जाता है।नगर निगम द्वारा डी.आई.जी बंगला, हलालपुर, कैंसर हॉस्पिटल परिसर, वाजपेयी नगर, महाराणा प्रताप नगर, आई.एस.बी.टी परिसर, नेहरू नगर, यादगार-ए-शाहजहांनी पार्क, हमीदिया अस्पताल परिसर एवं पुतलीघर क्षेत्र में रैन बसेरे (आश्रय स्थल) संचालित हैं। इन रैन बसेरों में जरूरतमंदों को रात्रि विश्राम हेतु रजाई, गद्दे, कंबल के अलावा शुद्ध पेयजल, शौचालय/स्नानागार सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं बेहतर ढंग से उपलब्ध कराई जा रही हैं। निगम द्वारा उपरोक्त व्यवस्थाओं को बेहतर से बेहतर ढंग से उपलब्ध कराने व जरूरतमंदों की सुविधा के दृष्टिगत रैन बसेरों का नियमित रूप से निरीक्षण किया जाता है। निगम के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भी समय-समय पर इन व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाता है और हितग्राहियों से व्यवस्थाओं के संबंध में फीडबैक भी लिया जाता है। निगम का सदैव यह प्रयास रहता है कि आश्रय स्थलों में विश्राम करने वालों को सभी आवश्यक सुविधाएं बेहतर ढंग से उपलब्ध कराई जायें। निगम द्वारा आश्रय स्थलों पर नियमित रूप से साफ-सफाई एवं धुलाई का कार्य किया जाता है तथा मौसम के अनुरूप गर्मी में पंखे, कूलर आदि की व्यवस्था तथा शीत ऋतु में सर्दी से बचाव हेतु अतिरिक्त कंबल, रजाई एवं अलाव आदि की व्यवस्था भी की जाती है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment