(भोपाल)नटराज गृह निर्माण समिति इंडस टाउन में एआरसीआईएल को सौंपा गया बंधक संपत्ति पर कब्जा

  • 01-Aug-25 12:00 AM

भोपाल 1 अगस्त (आरएनएस)। नुविभागीय अधिकारी (राजस्व) तहसील कोलार आदित्य जैन के निर्देशन में एवं तहसीलदार न्यायालय कोलार द्वारा 21 जुलाई 2025 को पारित आदेश के अनुपालन में शुक्रवार को ऋण वसूली की एक महत्वपूर्ण कार्यवाही की गई।ग्राम रतनपुर सड़क स्थित नटराज गृह निर्माण समिति इंडस टाउन कॉलोनी में ऋणी अरुण जायसवाल पुत्र गुजारीलाल एवं प्रीति जायसवाल पत्नी अरुण जायसवाल द्वारा बंधक रखी गई संपत्ति – मकान नंबर 105 (क्षेत्रफल 1800 वर्गफुट डुप्लेक्स) – का 45 लाख रुपये की वसूली हेतु आधिपत्य एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी इंडिया लिमिटेड (एआरसीआईएल), अहमदाबाद को सौंपा गया।यह कार्यवाही राजस्व निरीक्षक सुरेश साहू द्वारा स्थल पर संपन्न कराई गई। वसूली की यह प्रक्रिया न्यायिक आदेश एवं प्रशासनिक निगरानी में संपन्न हुई, जो बैंकों और वित्तीय संस्थानों द्वारा ऋण वसूली के अधिकारों को प्रभावी रूप से लागू करने की दिशा में एक ठोस कदम है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment