(भोपाल)नया बिजली कनेक्शन लेना हुआ आसान, सरल संयोजन पोर्टल से करें ऑनलाइन आवेदन

  • 18-Sep-25 12:00 AM

भोपाल 18 सितंबर (आरएनएस)। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कंपनी कार्यक्षेत्र के सभी श्रेणी के उपभोक्?ताओं हेतु सरल और सुविधाजनक तरीके से त्?वरित नवीन बिजली कनेक्?शन प्रदान किए जा रहे हैं। इसके लिए उपभोक्?ताओं को सरल संयोजन पोर्टल के माध्?यम से आवेदन करते ही निर्धारित समयावधि में घर बैठे ही नवीन कनेक्?शन उपलब्?ध कराये जा रहे हैं। गौरतलब है कि कंपनी द्वारा विगत जुलाई 2023 से शुरू किये गये ऑनलाइन सरल संयोजन पोर्टल के माध्?यम से अब तक भोपाल शहर में 60 हजार से अधिक नए कनेक्?शन प्रदान किए जा चुके हैं, जबकि पूरे कंपनी कार्यक्षेत्र में 04 लाख से अधिक नए कनेक्?शन सरल संयोजन पोर्टल के माध्?यम से सफलतापूर्वक प्रदान किये गए हैं। इनमें 10 किलोवॉट तक के अस्थायी कनेक्शन भी शामिल हैं। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल ने बताया है कि कंपनी के सरल संयोजन पोर्टल पर आवेदन करते ही निर्धारित समयावधि में तत्काल नया बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराया जा रहा है। नये कनेक्?शन लेने हेतु उपभोक्?ताओं को बिजली कंपनी के पोर्टल द्धह्लह्लश्चह्य://ह्यड्डह्म्ड्डद्यह्यड्डठ्ठ4शद्भड्डठ्ठ.द्वश्चष्5.द्बठ्ठ:8888/द्धशद्वद्ग अथवा क्क्रङ्घ एप पर जाकर जरूरी दस्?तावेज अपलोड कर समस्?त औपचारिकताएं पूर्ण करते हुए निर्धारित शुल्?क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा। आवेदक द्वारा विधिवत ऑनलाइन आवेदन और भुगतान प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत बिजली कंपनी द्वारा सर्वे एवं अन्?य औपचारिकताएं निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण कर उपभोक्ता के परिसर में नया कनेक्शन उपलब्?ध करा दिया जाएगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment