(भोपाल)नरेला की जनता का मानना है कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बने-विश्वास सारंग

  • 25-Oct-23 12:00 AM

भोपाल 25 अक्टूबर (आरएनएस)। भाजपा उम्मीदवार विश्वास कैलाश सारंग का नरेला क्षेत्र में धुंआधार जनसंपर्क जारी है। लगातार सारंग जनता के बीच पहुंच कर अपने लिए जीत का आशीर्वाद ले रहें है। बुधवार को उन्होंने वार्ड क्रमांक 77 और 71 में घर-घर जनसंपर्क किया। इस दौरान रहवासियों ने उनका फूल मालाओं के साथ जम कर स्वागत किया और उनके द्वारा क्षेत्र में किए विकास कार्यों के लिए धन्यवाद दिया।सारंग जहां-जहां जनसंपर्क करने पहुंच रहे है वहां-वहां उन्हें जनता का भरपूर प्यार और दुलार मिल रहा है। रहवासी उनके स्वागत में सड़कों पर और अपने घरों में रंगोलियां बना रहे है। जिस गली से सारंग निकले वहां की महिलाओं और बच्चों ने उन पर फूलों की वर्षा की। जनसंपर्क के दौरान सारंग को बुजुर्गों का भी खूब आशीर्वाद मिल रहा है। बुजुर्ग अपने घरों से निकल कर उन्हें जीत का आशीर्वाद देने आए। इस दौरान अनेकों जगह पर रहवासियों ने उन्हें को फलों से भी तौला। एक ठेले पर रुक कर उन्होंने पानी पूरी का भी स्वाद लिया।जनसंपर्क के दौरान मंत्री सारंग ने कहा, जनता का रहा अपार समर्थन मुझे मिल रहा है। नरेला की जनता का मानना है कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बने। नरेला में प्रचंड बहुमत से भाजपा की जीत होगी। आज सभी घरों में आरती उतारी जा रही है रंगोली बनाई जा रही है। नरेला के हर घर में विश्वास विजय वाहिनी का गठन हो रहा है। उन्होंने कहा, नरेला का हर एक व्यक्ति चुनाव लड़ रहा है, प्रचंड बहुमत से यहां कमल खिलेगा।रोज की तरह अपने जनसंपर्क की शुरुआत विश्वास सारंग ने छोला स्थित खेड़ापति श्री हनुमान जी के दर्शन के साथ कि। जिसके बाद सारंग वार्ड क्रमांक 77 के देवकी नगर दुर्गा मंदिर दर्शन करने पहुंचे। यहां से बुधवार को उनके घर-घर जनसंपर्क की शुरुआत हुई। पन्ना नगर, एकता नगर और कमला नगर होते हुए जनसंपर्क जैन कालोनी, चंदन नगर पर समाप्त हुआ। दिन का दूसरा जनसंपर्क वार्ड क्रमांक 71 के राजा मिश्रा मंदिर से शुरू हुआ। जो सौभाग्य नगर, शुभ अस्पताल, भाटिया जी का मंदिर, ग्वाल बाबा मंदिर, बजरंग राठौर वाली गली से होते हुए मेन रोड हेमलता ठाकुर के घर पर समाप्त हुआ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment