(भोपाल)नरेला में विकास के साथ ही आध्यात्मिक की गंगा भी बही है-विश्वास सारंग

  • 23-Oct-23 12:00 AM

भोपाल 23 अक्टूबर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के एलान के बाद राज्य में चुनावी सरगर्मी जोरों पर है। सभी सियासी दल चुनाव प्रचार में जोर आजमाइश कर रहे हैं। भोपाल की नरेला विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार विश्वास कैलाश सारंग भी लगातार धुंआधार जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए है। इस दौरान उन्हें प्रचंड बहुमत में जनसमर्थन मिल रहा है। रहवासी घरों से निकल कर फूलों की वर्षा कर उनका स्वागत कर रहे है।सोमवार को विश्वास कैलाश सारंग वार्ड क्रमांक 78 में जनसंपर्क करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने घर-घर पहुंच कर लोगों से जीत का आशीर्वाद दिया, वहीं रहवासियों ने भी जम कर स्वागत करते हुए उन पर फूलों की वर्षा की। महिलाओं ने तिलक लगा कर उन्हें कमल के फूल देकर सम्मान किया। जनसंपर्क के दौरान रहवासियों ने जगह-जगह पर तराजू लगा कर उन्हें फलों से तौला। छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी ने अपने घरों से बाहर निकल कर फूलों की माला से उनका स्वागत किया।विश्वास सारंग अक्सर अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते है। प्रचार के दौरान सारंग कभी साइकिल, कभी ऑटो, तो कभी जलेबी बनाते हुए नजर आते है। सोमवार को जनसंपर्क करते हुए सारंग कैंची में धार लगाने वाली दुकान पर पहुंचे। यहां कारीगर को काम करता देख वहीं रुक गए और उससे बातचीत करने लगे। इस दौरान उन्होंने कारीगर से मशीन चलाना सीखा और फिर स्वयं ही कैंची में धार लगाने लगे।जनसंपर्क के दौरान मंत्री सारंग ने कहा कि, नरेला विधानसभा की जनता का हमें जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। नरेला विधानसभा एक परिवार है और अब यह परिवार ही चुनाव लड़ रहा है। इस चुनाव में नरेला परिवार की जीत होगी और कमल खिलेगा। उन्होंने कहा प्रचंड बहुमत से नरेला में भाजपा की जीत होगी, सभी वर्ग का साथ उन्हें मिल रहा है। मुझे बहुत प्रसन्नता है कि हमारे विकास को यहां की जनता ने शिरोधारा किया है। नरेला विधानसभा में विकास के साथ ही आध्यात्मिक की गंगा भी बही है।बता दें कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है। 21 अक्टूबर से प्रत्याशियों के नॉमिनेशन शुरू होने गए हैं जो 30 अक्टूबर तक चलेगा। 2 नवंबर तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। 3 दिसंबर को वोट की गिनती हो जाएगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment