(भोपाल)नरेला में हर बहन और भाई भाजपा के कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं-विश्वास सारंग

  • 27-Oct-23 12:00 AM

भोपाल 27 अक्टूबर (आरएनएस)। भाजपा उम्मीदवार विश्वास कैलाश सारंग ने घर-घर जनसंपर्क अभियान लगातार जारी है। शुक्रवार को उन्होंने वार्ड क्रमांक 38 और 70 में जनसंपर्क किया। रोज की तरह ही सारंग ने सबसे पहले छोला स्थित खेड़ापति हनुमान जी के दर्शन किए और वार्ड क्रमांक 38 से जनसंपर्क की शुरुआत की। इस दौरान उन्हें पूरे वार्ड में भारी जनसमर्थन मिला।जनसंपर्क के दौरान लोग सड़कों पर निकल कर सारंग स्वागत करते रहे। उन पर फूलों की वर्षा होते रही, महिलाओं ने आरती उतार कर उनका तिलक भी किया। इस दौरान कुछ छोटे बच्चे भी भाजपा और विश्वास सारंग का समर्थन करने अपनी-अपनी साइकिलों से पहुंचे, सभी बच्चों ने अपने चेहरे पर पीएम मोदी और सीएम शिवराज के मुखौटे लगाए हुए थे। सारंग ने उन बच्चों के साथ साइकिल भी चलाई।जनसंपर्क के दौरान विश्वास सारंग ने कहा कि, जनसंपर्क के दौरान बहन और भाइयों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। नरेला एक परिवार है और उसने सुनिश्चित किया है कि भाजपा के साथ यह चुनाव पूरा निराला परिवार लड़ेगा। हर बहन और भाई भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि, लोगों में जबरदस्त उत्साह है। हमने नरेला में कई विकास के कार्य किए हैं। हमने हर घर में नर्मदा का जल पहुंचा, रोड बनवाई, नालियां बनवाई, कॉलेज बनवाए, बड़े-बड़े फ्लाईओवर बनवाए। मुझे पूरा विश्वास है कि प्रचंड बहुमत से नरेला में कमल खिलेगा।विश्वास सारंग के घर-घर जनसंपर्क की शुरू वार्ड क्रमांक 38 के एकतापुरी के दुर्ग मंदिर से हुई, यहां से न्यू राजीव नगर, राजीव नगर, शिवराम मंदिर, पुरानी कंट्रोल होते हुए इतुरानी आंटी के घर पर समाप्त हुई। दिन का दूसरा जनसंपर्क वार्ड क्रमांक 70 के अर्जुन नगर मंदिर से शुरू हुआ, जो अशोक एनक्लेव, अप्सरा काम्प्लेक्स, गुरुद्वारे से सतगुरु टावर, साई टावर से आरपीएल स्कूल से होते हुए शहंसा गार्डन मंदिर पर समाप्त हुआ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment