(भोपाल)नरेला विधानसभा से बाबू मस्तान और रईसा मलिक ने नामांकन फार्म जमा किया

  • 25-Oct-23 12:00 AM

भोपाल 25 अक्टूबर (आरएनएस)। बुधवार को स्थानीय अवकाश होने के बावजूद विधानसभा चुनाव के नामांकन भरे गए। नरेला विधानसभा से आम आदमी पार्टी से रईसा मलिक और निर्दलीय के तौर पर पूर्व पार्ष बाबू मस्तान ने नामांकन भरा। इसी विधानसभा से दो अन्य उम्मीदवारों ने नामांकन भरे। इधर, उत्तर विधानसभा से आमिर अकील ने भी नामांकन लिया है। यहां से कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवार आतिफ अकील हैं।निर्दलीय बाबू मस्तान पत्नी मर्सरत के साथ रिटर्निंग अधिकारी के ऑफिस में पहुंचे। इनके कुछ देर बाद ही आम आदमी पार्टी की रईसा मलिक भी नामांकन भरने पहुंच गईं। दोपहर 3 बजे तक दोनों ने अपने नामांकन दाखिल कर दिए। मलिक नगर निगम महापौर का चुनाव भी लड़ चुकी हैं।भोपाल उत्तर से वर्तमान में विधायक आरिफ अकील के भाई आमिर अकील ने भी बुधवार को नामांकन फार्म लिया है। उत्तर विधानसभा से कांग्रेस ने आमिर के भतीजे आरिफ अकील को अधिकृत प्रत्याशी बनाया है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment