(भोपाल)नवनिर्वाचित विधायको के स्वागत की तैयारी में विधानसभा

  • 04-Dec-23 12:00 AM

भोपाल 4 दिसंबर (आरएनएस)। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया पूर्ण रूप से संपन्न होने के बाद अब 16वीं विधानसभा के गठन की तैयारी शुरू हो गई है इसके लिए की जा रही तैयारी को लेकर आज विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह की अध्यक्षता में सचिवालय कर्मचारी की बैठक आयोजित की गई बैठक में नई विधानसभा के गठन की तैयारियों को लेकर समीक्षा हुई बैठक में तय किया गया कि नव निर्वाचित विधायकों की उत्साह के साथ आगवानी की जाएगी उसको लेकर विधानसभा सचिवालय परिसर में स्वागत द्वारा तैयार किया जा रहा है निर्वाचित विधायकों का प्रमाण पत्र देखकर विधायकों को परिचय पत्र जारी किए जाएंगे विधानसभा के प्रमुख सचिव अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि स्वागत सत्कार के और आवासों की व्यवस्था के संबंध में बैठक की गई है साथ ही नवनिर्वाचित विधायकों के रुकने के लिए 70 से ज्यादा आवास अन्य विभागों से भी मांगे गए हैं विधायक विश्रामगृह सहित सरकारी गेस्ट हाउस और कक्ष विधायकों के लिए आरक्षित किए जाने की व्यवस्था बनाई जा रही है उन्होंने बताया कि जो सदस्य निर्वाचित नही हुए है उनसे आवास खाली करने का आग्रह किया है,जिसमे से कुछ ने आवास खाली कर दिए है जल्द ही बाकियों से भी आवास रिक्त करवाने की तैयारी है क्योंकि 100 से 125 विधायकों को आवास की जरूरत रहेगी इसके अलावा जो विधायक एयरपोर्ट या रेल माध्यम से भोपाल पहुंचेंगे यदि वह गाड़ी की मांग करेंगे तो उन्हें हम गाड़ी भी उपलब्ध कराएंगे गौरतलब है कि कल 3 दिसंबर को मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की मतगणना संपन्न हुई है जिसमें भारतीय जनता पार्टी के 163, कांग्रेस के 66 के साथ ही एक अन्य उम्मीदवार जीत कर आए हैं उन सभी के लिए मध्य प्रदेश विधानसभा सचिवालय तैयारी में जुट गया हैबाइट - अवधेश प्रताप सिंह, प्रमुख सचिव, विधानसभा




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment