(भोपाल)नवरात्रि के प्रथम दिन आंगनवाड़ी केंद्र पर हुआ शैलपुत्री के रूप में कन्या पूजन

  • 03-Oct-24 12:00 AM

बेहरी/भोपाल 3 अक्टूबर (आरएनएस)। शारदेय नवरात्रि पर्व आरंभ हो गया है। प्रथम दिन शैलपुत्री के रूप में माता के नव अवतारों में से एक अवतार की पूजा की गई। इसी संस्कृति को आगे बढ़ते हुए बेहरी में संचालित आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 1 एवं आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 3 में छोटी कन्याओं को आमंत्रित करके उनकी पूजा करते हुए नवरात्रि पर्व की शुरुआत की गई।आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संगीता गोस्वामी एवं शर्मिला तंवर ने बताया कि हमारी भारतीय संस्कृति में कन्या को माता का रूप माना जाता है और आज नवरात्रि की शुरुआत है। हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हमारे आंगनवाड़ी केंद्र पर छोटी कन्याए भी आती हैं। इसी उद्देश्य को लेकर आज कन्या पूजन किया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment