(भोपाल)नवरात्रि पर्व पर बेहतर साफ-सफाई रखें, आयोजनों को प्लास्टिकमुक्त रखा जाए

  • 04-Oct-24 12:00 AM

भोपाल 4 अक्टूबर (आरएनएस)।महापौर मालती राय ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के संबंध में स्वास्थ्य अधिकारी एवं सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक आहूत कर किए जा रहे कार्यों एवं गतिविधियों की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर में साफ, सफाई व्यवस्था के साथ कचरा एकत्रीकरण एवं पृथक्कीकरण व निर्धारित मानकों के अनुसार कचरे के निष्पादन पर विशेष ध्यान दिया जाए। महापौर राय ने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि नवरात्रि पर्व के दौरान झांकियों के आसपास मांस-मटन की दुकाने न खुले। महापौर राय ने वार्डों में दोपहर पश्चात जोन की पूरी लेबर किसी एक वार्ड में लगाकर साफ-सफाई करने हेतु प्रारंभ किए गए विशेष सफाई अभियान की भी समीक्षा की तथा निर्देशित किया कि प्रतिदिन किए जा रहे कार्यों की जानकारी फोटो सहित अनिवार्य रूप से प्रस्तुत की जाए। महापौर राय ने रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। समीक्षा के दौरान महापौर परिषद के सदस्य आर.के.सिंह बघेल, स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।महापौर मालती राय ने शुक्रवार को आई.एस.बी.टी. कार्यालय में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 के संबंध में स्वास्थ्य अधिकारी एवं सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों की बैठक आहूत की और शहर में स्वच्छता टीम द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं गतिविधियों के संबंध में विस्तारपूर्वक समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर में साफ-सफाई व्यवस्था के साथ कचरा एकत्रीकरण एवं पृथक्कीकरण व निर्धारित मानकों के अनुसार कचरे के निष्पादन पर विशेष ध्यान दिया जाए। महापौर राय ने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि नवरात्रि पर्व के दौरान झांकियों के आसपास मांस-मटन की दुकाने न खुले। निर्माल्य सामग्री एकत्रित करने वाले निर्माल्य वाहनों पर तैनात कर्मचारियों को निर्देशित करें कि पूजा-पाठ की सामग्री हार-फूल सावधानीपूर्वक निष्पादन केन्द्र में पहुंचाए तथा मंदिरों से एकत्रित नारियल के अवशेष को दानापानी स्थित निष्पादन केन्द्र में पृथक से पहुंचाना सुनिश्चित करें। महापौर राय ने स्वास्थ्य अधिकारियों एवं सहायक स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में झांकियों के पदाधिकारियों/सदस्यों से चर्चा कर प्रसाद वितरण, भंडारा आदि को प्लास्टिकमुक्त आयोजन सुनिश्चित करने हेतु समझाइश दें। महापौर राय ने वार्डों में दोपहर पश्चात जोन की पूरी लेबर किसी एक वार्ड में लगाकर साफ-सफाई करने हेतु प्रारंभ किए गए विशेष सफाई अभियान की भी समीक्षा की तथा निर्देशित किया कि प्रतिदिन किए जा रहे कार्यों की जानकारी फोटो सहित अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करें। महापौर राय ने कहा कि निष्पादन केन्द्र पर गीला कचरा काफी कम मात्रा में पहुंच रहा है इस हेतु डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन टीम को गीला कचरा पृथक से लेने हेतु निर्देशित करें। महापौर राय ने सिटी प्रोफाइल के सभी निर्धारित कार्य 15 दिवस में पूर्ण कराने के निर्देश दिए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment