(भोपाल)नवांकुर सखी हरियाली यात्रा का आयोजन

  • 25-Jul-25 12:00 AM

भोपाल 25 जुलाई (आरएनएस)।म.प्र. जन अभियान परिषद विकासखंड फंदा, जिला भोपाल के सेक्टर क्रमांक- 5, रातीबड़, नवांकुर चयनित संस्था लुवाणा एज्युकेशन एण्ड वेलफेयर सोसायटी के आदर्श ग्राम नरेला में नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रमोद राजपूत, विशिष्ट अतिथि कार्यपालक निदेशक डॉ. बकुल लाड़, मनोज कामवार एवं वरिष्ठ नागरिक हरि प्रसाद, जिला समन्वयक श्रीमती कोकिला चतुर्वेदी द्वारा भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन तथा माल्यार्पण कर किया गया।नवांकुर संस्?था लुवाणा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी एंव ग्राम विकास प्रस्?फुटन समिति नरेला द्वारा नवांकुर सखियों को बीज रोपित 11-11 थैलियों का वितरण किया गया। 101 नवांकुर सखी इन बीज रोपित एवं अंकुरित थैलियों को परिवार के सदस्य के रूप में पोषित कर सुरक्षित स्थान पर रोपण कर पेड़ बनने तक उसकी देखभाल की जाएगी।ग्राम में नवांकुर सखियों द्वारा कलश यात्रा निकाली गयी। यात्रा राम हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर ग्राम में भ्रमण कर सामुदायिक प्रांगण पर समापन की गई।यात्रा में सम्मिलित नवांकुर सखियों द्वारा भजन, कीर्तन एवं पर्यावरण संरक्षण के नारे लगाए गए। कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में नवांकुर संस्था के अध्यक्ष कैलाश लुवाणा द्वारा विस्तृत रूप से बताया गया।अतिथियों ने अपने उद्बोधन में पर्यावरण संरक्षण में समाज की महत्वपूर्ण भागीदारी पर अपने विचार व्यक्त किये। जनपद अध्यक्ष प्रमोद राजपूत ने कहा कि भारतीय संस्कृति ही विश्व की एकमात्र संस्कृति है जिसमें पशु पक्षियों पेड़ पौधों से लेकर प्रकृति की पूजा की जाती है।हमारे सारे त्यौहार प्रकृति से जुड़े हुए हैं।हम सबको आज यह संकल्प लेना है कि हम हमारी धरती को फिर से हरा भरा करेंगे और आने वाली पीढियों के लिए सुरक्षित रखेंगे। लाड ने कहा कि नवांकुर सखियों के माध्यम से ग्राम में शिक्षा स्वास्थ्य नशा मुक्ति, कुपोषण मुक्ति, पर्यावरण आदि विषयों पर आगे बहुत कार्य किया जाना है। ग्राम के विकास में नवांकुर सखियों की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।कार्यक्रम में कोकिला चतुर्वेदी ने कहा कि नवांकुर सखी हरियाली यात्रा कार्यक्रम के माध्यम से जो पौधे दिए जा रहे हैं उसे सुरक्षित स्थान पर लगाकर पर्यावरण की रक्षा में योगदान देना है। कार्यक्रम उपरांत सामुदायिक प्रांगण में अतिथियों द्वारा पौधारोपण किया गया।कार्यक्रम में विकास खण्ड समन्वयक नंदकिशोर मालवीय, टीना शर्मा, मेंटर्स डॉ. के.पी तिवारी, ललिता यादव, आयूष दुबे,नवांकुर चयनित संस्था लुवाणा एज्युकेशन एण्ड वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष कैलाश लुवाणा, प्रतिभा चौहान, राज कुमार विश्वकर्मा, सुरेश शर्मा, ग्राम प्रस्फुटन समिति नरेला के अध्यक्ष ओमप्रकाश सेन, सचिव बाबूलाल मस्ताना, खारपा प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष सुरेश मालवीय, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नागीना, समस्त नवांकुर सखी, सीएमसीएलडीपी के छात्र, ग्रामवासी उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment