(भोपाल)नामांकन पत्र प्राप्ति का अंतिम दिन आज

  • 29-Oct-23 12:00 AM

भोपाल 29 अक्टूबर (आरएनएस)।विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत् नामांकन पत्र प्राप्ति की अंतिम तिथि सोमवार, 30 अक्टूबर को अपरान्ह 3 बजे तक उम्मीदवार अपने नामांकन पत्र संबंधित रिटर्निग ऑफीसर के समक्ष प्रस्तुत कर सकेंगे।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्वाचन कार्यक्रम के तहत प्राप्त नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा जांच 31 अक्टूबर को होगी। 2 नवम्बर तक उम्मीदवार अपना नाम वापिस ले सकेंगे। नाम वापिसी पश्चात् चुनाव मैदान में खड़े उम्मीदवारों को संबंधित विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निग ऑफीसरों द्वारा चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जायेगा।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी विधानसभ निर्वाचन कार्यक्रम 2023 के तहत 21 अक्टूबर से नाम निर्देशन पत्र प्राप्ति का कार्य शुरू हो गया था। 30 अक्टूबर अपरान्ह 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि है। उन्होंने बताया कि जिले में 17 नवम्बर को प्रात: 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान होगा।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment