(भोपाल)नाला-नालियों के बहाव को सुचारू बनाए रखे

  • 26-Jul-24 12:00 AM

भोपाल 26 जुलाई (आरएनएस)। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने शहर के कई क्षेत्रों एवं आदमपुर लैण्डफिल साईट का अवलोकन किया और वर्षा ऋतु में नाला-नालियों के बहाव को निर्बाध रूप से सुचारू बनाए रखने, पुलियों, रोडक्रास आदि के मुहाने हमेषा साफ रखने, सड़कों, सार्वजनिक स्थलों पर कचरा न फेंकने हेतु नागरिकों को समझाइष देने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त नारायन ने आदमपुर छावनी में विभिन्न कार्यों की जानकारी प्राप्त की और कचरा षिफ्टिंग के साथ ही कचरा प्रोसेस करने की कार्यवाही सहित अन्य सभी संचालित कार्यों की गति बढ़ाने तथा सतत् रूप से मॉनीटरिंग करने के निर्देष दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त टीना यादव, अधीक्षण यंत्री संतोष गुप्ता, कार्यपालन यंत्री एवं आदमपुर लैण्डफिल साईट के प्रभारी एस.के.राजेश, कचरा ट्रांसफर स्टेशन के प्रभारी आर.के.त्रिवेदी, केन्द्रीय कर्मषाला के प्रभारी सहायक यंत्री चंचलेष गिरहरे सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे। निगम आयुक्त हरेन्द्र नारायन ने शुक्रवार को शहर के कई क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और वी.सी.के माध्यम से अधिकारियों को कार्यों हेतु निर्देशित किया। निगम आयुक्त ने वर्षा के दौरान नाला-नालियों का बहाव सुचारू बनाए रखने हेतु सतत् निगरानी रखने, पुलियों, रोडक्रास आदि के मुहानों को साफ रखने तथा कहीं भी जल जमाव होने की स्थिति में पानी का बहाव सुव्यवस्थित करने के निर्देष दिए। निगम आयुक्त नारायन ने जी.वी. र्पाइंट समाप्त करने सहित अन्य निर्देषों के परिपालन में की गई कार्यवाही के संबंध में जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त ने निर्देषित किया कि जिन स्थानों से जी.वी.पाईंट समाप्त किए गए है उन स्थानों पर निगरानी रखे और नागरिकों को सड़कों, सार्वजनिक स्थलों पर कचरा न फेंकने की समझाइष भी दें। निगम आयुक्त नारायन ने निर्देषित किया कि कलियासोत की नहर जिससे किसानों के लिए पानी उपलब्ध कराया जाता है की साफ-सफाई हेतु जल संसाधन विभाग को पत्र लिखे।निगम आयुक्त नारायन ने आदमपुर छावनी स्थित लैण्डफिल साईट का निरीक्षण किया और विभिन्न कार्यों की जानकारी प्राप्त की। निगम आयुक्त नारायन ने आदमपुर छावनी में पड़े कचरे का पुन: आकलन कराने, आदमपुर छावनी में पदस्थ टीम के साथ प्रतिदिन कार्यों की समीक्षा एवं मॉनीटरिंग करने, कचरा षिफ्टिंग के साथ ही कचरा प्रोसेस करने, आदमपुर लैण्डफिल साईट में पदस्थ सभी कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिष्चित करने, लैण्डफिल साईट पर उपलब्ध कराई जा रही मषीनरी की भी मॉनीटरिंग करने तथा कार्यों के संबंध में आपसी समन्वय के साथ कार्य करने और कम्यूनिकेषन गेप न होने देने के निर्देष दिए।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment