(भोपाल)निगमायुक्त कार्यप्रणाली नहीं बदलते हैं तो विरोध जारी रहेगा-पार्षद विलास राव घाडग़े

  • 24-Jul-25 12:00 AM

भोपाल 24 जुलाई (आरएनएस)। भोपाल नगर निगम परिषद की बैठक में भाजपा पार्षद विलास राव घाडग़े ने नगर निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए उनके खिलाफ निंदा प्रस्ताव लाने की बात कही। इसके बाद वे अध्यक्ष की आसंदी के सामने जमीन पर बैठ गए।उनका कहना है कि आयुक्त की कार्यप्रणाली से मैं संतुष्ट नहीं हूं। उनका काम करने का तरीका अजीबो गरीब है। छोटे कर्मचारियों से द्वेषभाव रखते हैं। हमारी फाइलों को टेंडर के लिए 6 से 8 महीने लग जाते हैं। परिषद के माध्यम से हम पहले भी आयुक्त को बोल चुके हैं कि फाइल की समय अवधि कम करें। मैंने आसंदी के सामने विरोध दर्ज कराया है। आयुक्त की कार्यप्रणाली में बदलाव नहीं हुआ तो विरोध जारी रहेगा।इसके विरोध में कांग्रेस पार्षदों और एमआईसी सदस्य जगदीश यादव ने कमिश्नर का बचाव किया, जिसके बाद कुछ देर हंगामा हुआ। अध्यक्ष सूर्यवंशी के हस्तक्षेप के बाद स्थिति सामान्य हुई और प्रश्नकाल शुरू किया गया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment