(भोपाल)निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी की अध्यक्षता में जोन क्र. 08 की वार्ड समिति की बैठक सम्पन्न

  • 23-Jun-25 12:00 AM

भोपाल 23 जून (आरएनएस)।निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी की अध्यक्षता में जोन क्र. 08 की वार्ड समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में निगम अध्यक्ष सूर्यवंशी ने जोन के अंतर्गत आने वाले वार्डों के नागरिकों की मूलभूत आवश्यकताओं एवं जनहित से जुड़े कार्यों के संबंध में गहन चर्चा की और नागरिकों की सुविधा के दृष्टिगत विकास एवं जनसुविधा विशेषकर वर्षा ऋतु में सड़कों की मरम्मत, स्ट्रीट लाईटों में आवश्यक सुधार एवं नाला-नालियों में जल के निर्बाध बहाव को सुनिश्चित करने की बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए। निगम अध्यक्ष सूर्यवंशी ने पूर्व में दिए गए निर्देशों के परिपालन में की गई कार्यवाही के संबंध में भी विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। बैठक में पार्षद योगेन्द्र सिंह चैहान ÓÓगुड्डूÓÓ व देवांशु कंसाना सहित निगम के अधिकारी/कर्मचारी मौजूद थे।निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी की अध्यक्षता में माता मंदिर कार्यालय में सोमवार को जोन क्र. 08 की वार्ड समिति की बैठक आहूत की गई। बैठक में जोन अंतर्गत आने वाले वार्डों में नागरिकों की मूलभूत आवश्यकताओं एवं जनहित के कार्यों सहित पूर्व में दिए गए निर्देशों के संबंध में गहन चर्चा की गई तथा विस्तारपूर्वक जानकारी भी प्राप्त की। निगम अध्यक्ष सूर्यवंशी ने वर्षाकाल में नागरिकों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के दृष्टिगत निर्देशित किया कि सड़कों में गड्ढ़ों को भरने एवं आवश्यकतानुसार मरम्मत कराए और स्ट्रीट लाईट्स की व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त बनाते हुए सभी स्ट्रीट लाईटों को चालू रखे। निगम अध्यक्ष सूर्यवंशी ने वर्षा के जल की निकासी हेतु नाला-नालियों की बेहतर ढंग से सफाई एवं उनकी सतत् रूप से निगरानी करने, सड़कों पर वर्षा जल के ठहराव से बचाव हेतु कार्य योजना बनाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। सूर्यवंशी ने सीवेज लाईनों की आवश्यकतानुसार मरम्मत एवं संधारण कार्य कराने, पेड़ों की कटाई-छटाई एवं झाडिय़ों की नियमित रूप से साफ-सफाई कराने, डॉग बाईट की घटनाओं की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment