(भोपाल)निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने मेघावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

  • 02-Oct-23 12:00 AM

भोपाल 2 अक्टूबर (आरएनएस)। निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर एस.के.जैन की उपस्थिति में मेघावी छात्र-छात्राओं के सम्मान कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया और छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी के मुख्य आतिथ्य में रविवार को अरेरा कालोनी स्थित शासकीय नवीन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभाकक्ष में सामाजिक संगठन हिन्दू दर्पण द्वारा आयोजित मेघावी छात्र-छात्रा के सम्मान एवं अभिनंदन कार्यक्रम में सूर्यवंशी ने अपने संबोधन में कहा कि मेघावी विद्यार्थी अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा बने ताकि उनको सम्मानित होते देख अन्य विद्यार्थी और अधिक मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करें और वह भी मेरिट में स्थान प्राप्त करें। सूर्यवंशी ने कहा कि वर्तमान के तकनीकि युग में विद्यार्थी ज्ञान के संसाधनों का उपयोग करें और मेघावी छात्र होने के साथ ही बेहतर नागरिक भी बने और देश की सेवा करें।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment