(भोपाल)निगम अध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य में योग शिविर का हुआ समापन कार्यक्रम
- 15-Jun-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 15 जून (आरएनएस)। निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी के मुख्य आतिथ्य में योग शिविर का समापन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी के मुख्य आतिथ्य में रविवार को कोलार रोड स्थित स्वर्ण जयन्ती पार्क में योग साधना केन्द्र द्वारा आयोजित योग शिविर का समापन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। निगम अध्यक्ष सूर्यवंशी ने दीप प्रज्ज्वलित कर समापन कार्यक्रम का शुभारंभ किया और प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए। सूर्यवंशी ने इस अवसर पर योग के क्षेत्र में भारत के विशेष योगदान पर प्रकाश डालते हुए आमजन को योग का प्रशिक्षण देने हेतु आयोजित शिविर की सराहना की और आयोजकों को बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। इस अवसर पर पार्षद ज्योति मिश्रा, योगाचार्य बी.आर.त्रिपार्ठी, योग गुरू राजेश श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...

