(भोपाल)निगम अध्यक्ष ने ग्रीनवेली व नीलबड़ क्षेत्र में 33 लाख रुपये की लागत से होने वाले विकास कार्यों हेतु किया भूमिपूजन
- 13-Jul-25 12:00 AM
- 0
- 0
भोपाल 13 जुलाई (आरएनएस)। पावन श्रावण मास की पूर्व बेला में निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने वार्ड क्र0. 26 के ग्रीनवेली व नीलबड़ हरि नगर क्षेत्र के नागरिकों को विकास की सौगात देते हुए लगभग 32 लाख रुपये से अधिक की लागत से होने वाले विकास कार्यों हेतु भूमिपूजन किया। भूमिपूजन अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद राजमणी उईके सहित बड़ी संख्या में स्थानीय रहवासी मौजूद थे। निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने रविवार को प्रात: जोन क्र. 21 के वार्ड क्र. 26 के अंतर्गत ग्रीनवेली क्षेत्र में विकास की सौगात देते हुए 22 लाख रुपये की लागत से होने वाले सीमेंट क्रांकीटीकृत सड़क निर्माण कार्य हेतु विधिवत भूमिपूजन किया। इसके उपरांत सूर्यवंशी ने हरि नगर नीलबड़ क्षेत्र में 10 लाख 28 हजार रुपये की लागत से सीमेंट क्रांकीटीकृत सड़क एवं नाला निर्माण कार्य हेतु भी भूमिपूजन किया। निगम अध्यक्ष सूर्यवंशी ने भूमिपूजन अवसरों पर उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि हम शहर के विकास एवं बेहतर से बेहतर जनसुविधा उपलब्ध कराने हेतु संकल्पित है। शहर के नागरिकों को अधिक से अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु लगातार विकास कार्य कराए जा रहे है। सूर्यवंशी ने कहा कि इसी तारतम्य में जोन क्र. 21 के वार्ड क्र. 26 के ग्रीनवेली गौरागांव क्षेत्र तथा नीलबड़ हरि नगर क्षेत्र में सीमेंट क्रांकीटीकृत सड़क एवं नाले का निर्माण कराया जा रहा है। उक्त कार्यों से निश्चित ही नागरिकों को आवागमन में सुविधा होगी और पानी का निकास भी व्यवस्थित ढंग से सुनिश्चित होगा। निगम अध्यक्ष सूर्यवंशी ने स्थानीय नागरिकों को पवित्र श्रावण मास एवं विकास कार्यों हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी।इस अवसर पर जीवन मारण, जगदीश मारण, साधना मिश्रा, राहुल मारण, गोविन्द कहारे, राजेश पाठक, प्रमोठ पाठक, सुमन वर्मा, राम सक्सेना सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
Related Articles
Comments
- No Comments...